राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ, युनियन की सहयोगी, संस्था, ह्यूमन इफेक्टिव, रिलिफ एडवान्स ट्रस्ट,  हरिद्वार, उत्तराखंड, में कर रही है जरूरतमंदो, की मदद,2020

0

राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन की सहयोगी संस्था आज इकतालीसवें दिन भी जारी रखी मदद कार्य
आज दिनांक 4मई2020 को सुबह 10:30 बजे
मन मे सेवा भाव लिये आज 41वें दिन भी लगातार ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट का परिवार अपनी इच्छा और सहयोग से निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगा हैं जरूरमंदो के लिए भोजन एवं राशन किट तैयार करके गरीबो एवं किरायेदारों को बांटने का काम कर रहे है

साथ ही साथ साबरी जी के द्वारा किरायेदार, ग़रीब बेसहारा व्यक्ति भूखा ना सोये इसलिए उन्होंने भोजन एवं राशन किट भी तैयार कर असहाय लोगों के लिये घर तक पैकेट पहुचाने की भी व्यवस्था की है और इसके अलावा ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर कार्यालय पर भी सोशल डिस्टेन्स का पुरा ख्याल रखते हुए राशन वितरित किया जाता है। क्षेत्र के लोगों से ट्रस्ट को काफ़ी लोगो से आर्थिक सहयोग मिल रहा है।
हम जनता से अपील करते हैं आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा बाहर न निकले साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की कोरोना से डरे नही इसका डट कर मुकाबला करे, दूरी बनाकर रखे, मास्क पहनकर रहे एवं ख़ुद की और आस पास की सफाई पर बिशेष ध्यान दे।
साथ ही साथ उन्होंने सभी लोगों से यह भी कहा कि हम सब मिलकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
आज ट्रस्ट टीम में रहीस,आसिफ,शहज़ाद, अरशद,अमन वगेरह ने भगवानपुर, शाहपुर में राशन पहुंचाया।

राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन की सहयोगी संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलिफ एडवान्स ट्रस्ट बर्तमान में यूनियन के द्वारा दिए गए उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों में राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन का पूरा सहयोग मिल रहा है

यूनियन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक इस कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में जो भी सेवा जरूरत मंदो तक पहुंचा है उसकी पुरी सुची महासंघ के माध्यम से वहां के जिलाधिकारी को जल्द से जल्द भेजी जायेगी और जिलाधिकारी के जाचोपरांन्त जैसे ही राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन को रिपोर्ट प्राप्त होता है

उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा और भी संस्थाओं के द्वारा देश में किये जा रहे सेवा कार्यो को भी इसी प्रकिया के तहत राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन सम्मानित करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.