राष्ट्रीय स्तर,पर विभिन्न,गतिविधियों,के संचालन,एवं मध्यप्रदेश, शासन,द्वारा,चलाये,जा रहे मिलावट,से मुक्ति,अभियान,

0

राष्ट्रीय स्तर,पर विभिन्न,गतिविधियों,के संचालन,एवं मध्यप्रदेश, शासन,द्वारा,चलाये,जा रहे मिलावट,से मुक्ति,अभियान,

आगर मालवा 20 नवम्बर/
के अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों मे निर्माण, विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों की मौके पर ही प्रारम्भिक जांच की जा रही है, खाद्य अधिकारी ने बताया कि मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा 2 दिन तक जिले में मोड़ी सुसनेर एवम नलखेड़ा में 28 दुकान एवम दूध वाहन से 73 नमूने की जांच की गई जबकि 13 नमूने की जांच उपभोक्ताओं ने स्वयं के व्यय पर करवाई। इनमें से 22 नमूने दूध तथा 8 नमूने दूध उत्पाद के है।
खाद्य कारोबारी से लिये गये 73 में से 63 नमूने मानक जबकि 10 नमूने अवमानक पाये गये है जिन्हें सुधार के लिए नोटिस दिया है , 15 दिन के बाद सुधार नही पाये जाने पर लीगल नमूने लिए जाएंगे।उपभोक्ता ने जांच करवाये 13 में से 2 दूध पानी की मिलावट की वजह से अवमानक एवम 1 स्वयम के बोरवेल के पानी मे टीडीएस अधिक पाये जाने से अवमानक पाया गया है। पानी की मिलावट वाले दूध वाले के पते उपभोक्ताओं ने तत्समय नही बताये।जबकि बोरवेल के पानी वाले को आर ओ के प्रयोग की सलाह दी गई है।इस दौरान 1492 रुपये की अवमानक जलेबी, मोतीचूर लड्डू एवम बेस्ट बेफोर अवधि व्यतीत सामग्री स्मार्ट एवम ताज़ा दूध, गरम मसाला पैकेट नष्ट करवाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.