वार्ड,क्रमांक,14 में 22 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिल रहा पीने का पानीअधिकारी,मस्त जनता त्रस्त,

0

वार्ड,क्रमांक,14 में 22 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिल रहा पीने का पानीअधिकार

दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे रहवासी

सोयत कला- समीप ग्राम सालिया खेड़ी में वार्ड क्रमांक 14 में 22 दिन बीत जाने के बाद भी वार्ड वासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है पर जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जब पानी की समस्या लेकर ग्राम पंचायत जाकर आवेदन देना चाहते हैं पर ग्राम पंचायत आदर्श आचार संहिता के बाद भगवान भरोसे हो गई है समय पर कोई मिलता ही नहीं है ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां सरकार लाख दावा कर रही है लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का वही देखा जाए तो 2 से 3 दिनों में पानी पहुंचाने का नल जल योजना के तहत प्रावधान है पर यहां तो ऐसी स्थिति हो गई है कि 22 दिन बीत जाने के बाद भी वार्ड में पानी नहीं पहुंच रहा नहीं नल जल योजना गांव में फैलाई जा रही है पर जहां 12 वाल गांव में लगने थे वहां पर 42 वाल लग चुके हैं ऐसी स्थिति में पानी लोगों के घरों तक कब पहुंचेगा सरकारी कुआं में पानी भी नहीं है एक कुआं विगत बरसात के समय ढह जाने से पानी की पर्याप्त मात्रा में पूर्ति ही नहीं हो रही है पर ग्राम पंचायत द्वारा आज तक बरसात के समय क्षतिग्रस्त हुए कुए की तरफ जाकर देखा भी नहीं

पाइपलाइन तो डाली गई पर ढक्कन तक नहीं लगाए

जब सैंया बने कोतवाल तो डर काहे का गांव में पाइप लाइन तो जगह-जगह डाल दी गई पर पाइप लाइनों पर ढक्कन नहीं लगाया गया लकड़ी के खुटे बनाकर पाइप लाइनों में ठोक दी गए जो नालियों में ही पड़े हुए हैं नालियों का पानी भी पाइप लाइनों में शामिल होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है मतलब नल जल योजना को लेकर कोई ध्यान देने वाला नहीं है और सरपंच पद के उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार करने में कसर ही नहीं छोड़ रहे हैं पर नेताजी का गांव में पानी को लेकर कोई ध्यान नहीं है रहवासियों ने बताया कि कहीं बाहर सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए जो फार्म डाल रहे हैं उनको पानी की समस्या को लेकर अवगत करवाया है पर सिर्फ आश्वासन देकर निकल जाते हैं हमारे द्वारा पानी के लिए निजी टैंकर मंगाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है गांव में पानी बिजली और गंदगी इन तीनों चीजों की परेशानी है पर आज तक ऐसा सरपंच पंचायत की कुर्सी पर नहीं बैठा जो इन 3 बातों का समाधान कर सके आश्वासन तो हर कोई देता है पर निभाता कोई नहीं इस बार ऐसा ही सरपंच को पंचायत की कुर्सी पर उठाएंगे जो पहले पानी बिजली और गंदगी का समाधान कर सकेंगे अभी की स्थिति तो ऐसी लग रही है जैसे अंधेरी नगरी चौपट राजा का राज पाठ चल रहा है जब इस संबंध में संवाददाता द्वारा ग्राम पंचायत सचिव से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा कॉल रिसीव कर जवाब देना उचित नहीं समझा

Leave A Reply

Your email address will not be published.