विद्यार्थियों,ने देशभक्ति,पर कविता,एवं,गीत,प्रस्तुत,किया आगर-मालवा,

0

विद्यार्थियों,ने देशभक्ति,पर कविता,एवं,गीत,प्रस्तुत,किया आगर-मालवा,

विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर कविता एवं गीत प्रस्तुत किया
आगर-मालवा

// समाचार //
, 13 सितम्बश्र/ आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रथम चरण की महाविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में नेहरु महाविद्यालय आगर में 13 सितम्बर को देशभक्ति पर आधारित कविता लेखन एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम अंतिम की छात्रा शिवांगी पंड्या वर्ष, द्वितीय स्थान बी एस-सी प्रथम वर्ष की छात्रा वीना कारपेंटर व तृतीय स्थान बी ए अंतिम वर्ष के छात्र महेश बगड़ावत ने प्राप्त किया। देशभक्ति पर आधारित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा साक्षी दुबे बी एस-सी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान प्रार्थना शर्मा बी एस-सी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान छात्र सागर गुर्जर बी ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य संयोजक डॉ आशा सिसौदिया के निर्देशन में डॉ राकेश परमार, डॉ गोविंद पाटीदार, डॉ संतोष एस्के एवं डॉ विक्रम सिंह मालवीय द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विगत 12 सितम्बर को महाविद्यालय में ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में छात्र ईश्वर सूर्यवंशी कक्षा बी कॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, दयाराम सूर्यवंशी बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व छात्र जितेंद्र सोलंकी एम ए राजनीति प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त समस्त विद्यार्थियों को आगे जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होना होगा, जो 22 सितम्बर से 30 सितंबर 2022 तक नेहरु महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2023 तक कि गतिविधियों व प्रतियोगिताओं की रूपरेखा के अनुसार ये समस्त प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
क्रमांक- 195

Leave A Reply

Your email address will not be published.