विश्व विकलांग,दिवस 03 दिसम्बर को,मनाया जाएगा दिव्यांगजनों के सामर्थ्य, प्रदर्शन हेतु होगी प्रतियोगिताएं, दिव्यांगजनों,का स्वास्थ्य, परीक्षण, भी किया जाएगा,
// समाचार//
विश्व विकलांग दिवस 03 दिसम्बर को मनाया जाएगा
दिव्यांगजनों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु होगी प्रतियोगिताएं, दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा
आगर-मालवा, 01 दिसम्बर/ शासन निर्देशानुसार 03 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन दिव्यांगजनों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर दिव्यांगों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने व चयनित प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिव्यांगजनों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करवाने का दायित्व सौंपा है। इसी के साथ कलेक्टर ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत को विश्व दिव्यांगजन दिवस को लेकर गतिविधियां आयोजित करने का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही प्रचार्य उड़ान स्पेशल स्कूल, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक आगर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन में निर्देशानुसार सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया है।
क्रमांक.06ध्दिसम्बहरध्2021