वैक्सीनेशन,महा-अभियान,टीकाकरण,केन्द्रों पर जल्दी शुरू,करें टीके लगाने,का कार्य,सभी डोज लगाएं, कलेक्टर,
जहां रात में टीकाकरण करने की आवश्यकता है, वहाँ व्यवस्था करें
कलेक्टर ने वर्चुअली मीटिंग लेकर अधिकारियों को समन्वय से लक्ष्यपूर्ति करने के दिए निर्देश
आगर-मालवा, 16 नवम्बर/ आगर-मालवा जिले में शत-प्रतिशत नागरिकों को सेकंड डोज लगाने हेतु 17 नवम्बर और 18 नवम्बर को दो दिवसीय टीकाकरण महा-अभियान आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय के अधिकारियों की वर्चुअली मीटिंग लेकर निर्देश दिए टीकाकरण से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय कर महा-अभियान के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करे। उन्होंने कहा कि अभी खेती किसानी का काम चल रहा है इसलिए सुबह जल्दी एवं शाम के समय लोगों को टीकाकरण करवाने मे ज्यादा सुविधा होगी केन्द्रों पर प्रातः समय में जल्दी टीकाकरण का कार्य शुरू कर, देर रात तक टीके लगाने का कार्य किया जाकर वैक्सीन के सभी डोज लगाए जाएं। जहाँ रात के समय टीकाकरण करने की आवश्यकता लगे, वहाँ आवश्यक हो,तो लाईट एवं अलाव की व्यवस्था भी करवा लें।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूल मे आने वाले बच्चों को, शिक्षक एवं आगनबाडी कार्यकर्ता को कहे कि वे घर जाकर अपने माता-पिता एवं परिजन को टीकाकरण करवाने के लिए आग्रह करे। आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, सचिव, जीआरएस, कोटवार, पटवारी, स्व-सहायता समूह के सदस्यों, नगरीय निकाय का अमले को ड्यू लिस्ट अनुसार लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लाकर टीकाकरण करवाने के लिए जिम्मेदारी तय की जाए। गांव स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को भी अभियान में सक्रियता के साथ शामिल कर टीकाकरण में सहयोग लिया जाए। धार्मिक गुरूओं को भी महा-अभियान में शामिल किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य दुकान पर राशन लेने आने वाले हितग्राही, सहकारिता विभाग की संस्थाओं पर उर्वरक लेने आने वाले किसानों से पूछ-ताछ कर जो टीकाकरण से छूटे है, उन सभी को टीकाकरण केन्द्र तक ले जाकर टीकाकरण करवाएं। घर घर जाकर कचरा एकत्रित करने जाने वाली गाड़ी के माध्यम से निरंतर अपील का प्रसारण करवाये। डाटा एन्ट्री का कार्य सही करे, सभी का टीकाकरण करते ही एन्ट्री करवाये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डी एस रणदा, टीकाकरण अधिकारी राजेश गुप्ता, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय, सीडीपीओ महिला बाल विकास सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।