*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* मोदी बोले- ओडिशा में कांग्रेस पस्त, BJD अस्त, 4 जून राज्य की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट, नई सरकार का निमंत्रण देने आया हूं
*2* ‘घर जाओ टीवी खोलकर देखो…’, रांची में करोड़ों कैश बरामदगी को लेकर पीएम मोदी का हमला, बोले- ना खाऊंगा ना खाने दूंगा
*3* राजा राममोहन राय ने खत्म की थी सती प्रथा, ऐसे ही मैंने वंशवाद समाप्त किया: PM नरेंद्र मोदी
*4* झारखंड में अफसर के सर्वेंट के घर मिले ₹25 करोड़, मंत्री के पीएस के सर्वेंट के घर हुई यह जब्ती, रांची में 9 जगह ED की रेड
*5* पुंछ हमला-सेना ने 2 आतंकियों के स्कैच जारी किए, 20 लाख का इनाम भी; 2 दिन पहले वायुसेना के काफिले पर फायरिंग की थी
*6* 200 वाइस चांसलर-प्रोफेसर का राहुल को लेटर, लिखा- आपने राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोला; राहुल ने यूनिवर्सिटी में सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाए थे
*7* पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बड़ा दावा किया है। आचार्य प्रमोद ने राम मंदिर का फैसला पलटने के लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस फिर सत्ता में आती है तो वो राम मंदिर पर फैसला पलट देगी।
*8* आचार्य ने आगे दावा करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है और जब राम मंदिर का फैसला आया, तो राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक महाशक्ति आयोग बनाएंगे और राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था।
*9* ‘फर्जी वादों, नारों और अपराधियों के सहारे सत्ता में आना चाहती है कांग्रेस, नड्डा ने बताया चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपना रही कांग्रेस
*10* ‘मोदी जी डोजियर नहीं, डोज देते हैं’, कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों पर BJP हमलावर, कहा- INDI गठबंधन पर दिख रही पाक की छाप
*11* जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मिली राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मेडिकल आधार पर दी अंतरिम जमानत
*12* जीत आपके चरणों में है, बस आराम करिए; बीच चुनाव बीमार पड़े शरद पवार से बोले उम्मीदवार
*13* शेयर बाजार सपाट पर बंद, सेंसेक्स में मामूली बढ़त तो निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ
*=============================*