संभावित, तीसरी, लहर, के दृष्टिगत, अस्पताल, में रखें, व्यवस्था – कलेक्टर,

0

संभावित, तीसरी, लहर, के दृष्टिगत, अस्पताल, में रखें, व्यवस्था – कलेक्टर,

अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अच्छा उपचार मिलें, उन्हें उपचार को लेकर परेशान न होना पड़े

कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट, सिटी स्कैन का जायजा लिया

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का अस्पताल में हो पालन आगर-मालवा, 01 दिसम्बर/जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर एवं कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के दृष्टिगत सभी व्यवस्था रखी जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय आगर का औचक निरीक्षण कर दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना को लेकर पूर्ण सतर्कता एवं सावधानी बरतें, संसाधनों की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट एवं सिटी स्कैन मशीन का जायजा लिया। उन्होंने पैनल रूम में पदस्थ टेक्नीशियन एवं सुपरवाइजर से जानकारी प्राप्त कर टेक्निशियन से विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अच्छा उपचार मिलें, उन्हें उपचार को लेकर परेशान न होना पड़े। सभी चिकित्सक निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मरीजों को सेवाएं प्रदान करें तथा मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें। जिला चिकित्सालय में पर्याप्त बेड एवं दवाइयो की उपलब्धता बनाए रखें। कोविड-अनुकूल व्यवहार का पालन हो सभी लोगों से मास्क का उपयोग करवाएं तथा कोविड के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में पुख्ता व्यवस्था रखी जाए। आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अस्पताल में उपलब्ध अग्नि-शमन यंत्रों का उपयोग की जानकारी सभी अधिकारी-कर्मचारी को हो, इसके लिए समस्त स्टॉफ को अग्नि शमन यंत्रों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सालय में विद्युत प्रदाय के बारे में जानकारी लेते हुए निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर आदि की बारे में पुछा गया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह होता रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दीतू सिंह रणदा संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी कैलाश कुंभकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय डॉ. शशांक सक्सेना डॉ. राजीव बरसेना सहित जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.