समाधान,आपके द्वार,योजना,के तहत थाना परिसर,लीमा चौहान,में पति पत्नी,के विवाद,को सुलझाकर आपसी राजीनामा,कराया गया,

दिनांक 18/02/2024
जिला मुख्यालय राजगढ़
*”समाधान आपके द्वार” योजना के तहत थाना परिसर लीमा चौहान में पति पत्नी के विवाद को सुलझाकर आपसी राजीनामा कराया गया*
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार “”समाधान आपके द्वार” योजना के अंतर्गत पारिवारिक विवादों को आपस में राजीनामा कर सुलझाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ के द्वारा आदेशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी महोदय श्री अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/02-2024 को आवेदिका पत्नी अवंती बाई निवासी सिमरोल ने थाने पर आकर आवेदन प्रस्तुत किया कि पति दिनेश वर्मा के द्वारा मारपीट की जाती है एवं गाली गलौज की जाती है इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल राहोरिया द्वारा तत्काल विवेचना अधिकारी एवं पुलिस बल को ग्राम सिमरोल भेजकर अनावेदक पति दिनेश वर्मा को थाने बुलाकर दोनों पति-पत्नी में आपस में सामंजस्य स्थापित कर दोनों का आपस में राजीनामा करा कर दोनों को ग्राम सिमरोल अपने घर पर रहने के लिए भेजा गया। इस कार्य के लिए दोनों पक्षों के रिश्तेदार व ग्रामीण जनों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्य की प्रशंसा की।
इस कार्य में थाना प्रभारी अनिल राहोरिया, प्रधान आरक्षक कमल गुर्जर, आरक्षक अमित रघुवंशी , आरक्षक राधारमण मीणा , आरक्षक दिवाकर वर्मा , आरक्षक अभयराज रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।