समितियों,को बचाने मुख्यमंत्री,ने दो सौ पचास करोड़,रुपये जमा, कराए,जवाहर वर्मा सोसायटी,अध्यक्षो ने मुख्यमंत्री का आभार जताया सेलूद,में किसान,सम्मेलन,की घोषणा,प्रदेश, भर में लागू,

0

समितियों,को बचाने मुख्यमंत्री,ने दो सौ पचास करोड़,रुपये जमा, कराए,जवाहर वर्मा सोसायटी,अध्यक्षो ने मुख्यमंत्री का आभार जताया सेलूद,में किसान,सम्मेलन,की घोषणा,प्रदेश, भर में लागू,

पाटन विधानसभा। पाटन ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम सेलूद के हाईस्कूल मैदान में जिला सहकारी केन्दीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा के द्वारा वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन करके मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया गया था।यहाँ पर छग प्रदेश वे विभिन्न जिलो से आये सेवा सहकारी केन्दीय बैंक के अध्यक्षो ने माँग की थी कि गांव गांव की सेवा सहकारी समितियों को बचाने के लिये 250 करोड़ रुपये की जरूरत है।अन्यथा सोसायटीया डिफाल्टर व बंद होने की कगार पर आ जायेगी।इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेलूद के मंच से ही समितियों को 250 करोड रुपये देने की ए बड़ी घोषणा कर दी थी। जिसे मंत्री परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पास भी कर दिया गयं।जिसे लेकर समितिया कर्जा मुक्त हो गई है। जिला सहकारी केन्दीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने कहा कि इस 250 करोड़ रुपये से न सिर्फ समितियों का कर्जा माफ हुआ है।बल्कि समितियों को जीवन दान मिल गया हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का हार्दिक आभार जिन्होंने किसानों की मांगों को सहृदयता के साथ पूरा किया है।अब समितियां किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनको संबल प्रदान करने का कार्य करेगी। पाटन के सेवा सहकारी समिति सेलूद व जिला सहकारी केन्दीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, फुनड्डा के अध्यक्ष आनन्द बघेल, रानीतराई समिति के अध्यक्ष रमन टिकरिहा, उतई समिति के अध्यक्ष रुपनारायण शर्मा, पहंडोर समिति के संचालक मण्डल सदस्य पुरूषोत्तम तिवारी सहित छग प्रदेस के सभी समिति के अध्यक्षो ने मुख्यमंत्री जी का इतनी बड़ी राशि समिति में जमा कराने पर हृदय से आभार ब्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.