सिविल,लाइन,देवास,के सहायक उपनिरीक्षक,श्रीप्रकाश राजोरिया ₹5000,रिश्वत, लेते हुए रंगे

थाना सिविल लाइन देवास के सहायक उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश राजोरिया ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए- अनिल फुलेरिया आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को शिकायत की थी कि उस पर दर्ज f.i.r. मैं चालान पेश करने और सामने वाले पक्ष से राजीनामा करा कर मामला खत्म करने के एवज में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजोरिया ₹5000 की मांग कर रहा है .थाना सिविल लाइन में यह मामला सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजोरिया के पास विवेचना में था. आज उन्होंने रिश्वत की राशि लेकर आवेदक अनिल फुलरिया को देवास बुलाया. देवी जी पहाड़ी के पीछे की ओर पुलिस लाइन के पास उससे ₹5000 लेकर अपने पास रख लिए .इशारा पाकर आसपास तैनात लोकायुक्त की टीम ने आरोपी प्रकाश राजोरिया को पकड़ लिया. थाना सिविल लाइंस पर ले जाकर कार्यवाही जारी है. किसी अन्य मामले में सहायक निरीक्षक का सांवरिया अभी लाइन है.