सुरक्षा,कवच,रूपी वैक्सीन,के,दोनों डोज,लगवाकर,प्रसन्न,है श्री मती शारदा,
आगर मालवा 17 नवम्बर-2021/ आमजनो को कोविड से बचाने के लिये कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है साथ ही टीकाकरण महाअभियान आयोजित कर लोगो को टीके लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में आगर मालवा निवासी शारदा ने भी नगरपालिका टाउन हॉल स्थित टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण कराया। शारदा ने बताया कि आज बुधवार को उन्होंने कोविड वेक्सिन की दूसरी डोज भी लगवा ली है। कोविड 19 का टीका लगने के बाद वे अत्यंत प्रसन्न है। वे कहती है कि अब मुझे दोनो डोज लगने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी नही है।टीका लगने के बाद मैं पूर्णतः स्वस्थ्य हूं।उन्होने जिलेवासियो से भी अपील की है कि टीकाकरण महाभियान में वे भी आगें आकर कोविड 19 से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाए।