सुशांत,का मुंबई,में आज,अंतिम,संस्कार,विले,पार्ले,श्मशान,घाट, ले जाया जाएगा,पार्थिव,शरीर,पिता-बहन,समेत,रिश्तेदार,मुंबई पहुंचे,2020news

1

सुशांत,का मुंबई,में आज,अंतिम,संस्कार,विले,पार्ले,श्मशान,घाट,

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके पिता केके सिंह, बड़ी बहन और चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार फ्लाइट से मुंबई गए हैं। नीरज का कहना है कि परिवार पटना में अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगाने की बात साबित हुई है।


सुशांत का शव परिवार को सौंपा गया। उनके बहनोई ओपी सिंह ने इसके लिए पेपर पर साइन किए।
सुशांत की कोराना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।


सुशांत शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत लटकने से हुई। फांसी लगाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल हुआ। शरीर पर चोट या जोर-जबर्दस्ती के निशान नहीं हैं।


कहीं लॉकडाउन ने तनाव तो नहीं बढ़ाया?


34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को सुशांत के कमरे से एक फाइल मिली है, जिससे पता चलता है कि वह छह महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। माना जा रहा है कि इस बीच लॉकडाउन की वजह से वे शायद अपने डॉक्टर के पास नहीं जा पाए। सुशांत के मामा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उधर, जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है।
देर रात दोस्त को और सुबह बहन को फोन किया था


जानकारी के अनुसार, सुशांत ने शनिवार रात 12:45 बजे अपने एक एक्टर दोस्त को कॉल किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। रविवार सुबह सुशांत उठे। उन्होंने करीब 9 बजे जूस पिया। इसके बाद मुंबई में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन किया, फिर बेडरूम में चले गए। दोपहर 12:30 बजे उनके कुक ने लंच के लिए कई बार दरवाजा खटखटाया। मोबाइल पर कॉल किया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उनकी बहन को फोन लगाया। बहन के आने के बाद चाबी वाले को बुलाकर बेडरूम का दरवाजा खोला गया। अंदर सुशांत की लाश लटकी मिली।


शव की फोटो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी
सोशल मीडिया पर सुशांत के शव की फोटो वायरल हो रही हैं। इसे देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने चेतावनी जारी की है। साइबर सेल की तरफ से कहा गया है कि सुशांत के शव की फोटो शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


भाई ने कहा- नवंबर-दिसंबर तक शादी होने वाली थी
सुशांत के भाई नीरज ने कहा कि हाथ से फिल्म जाना आत्महत्या की वजह नहीं हो सकती है। सुशांत किसी तरह की फाइनेंशियल क्राइसिस से भी नहीं गुजर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की शादी नवंबर-दिसंबर में होने वाली थी।

सुशांत,का मुंबई,में आज,अंतिम,संस्कार,विले,पार्ले,श्मशान,घाट, ले जाया जाएगा,पार्थिव,शरीर,पिता-बहन,समेत,रिश्तेदार,मुंबई पहुंचे,

1 Comment
  1. ปั้มไลค์ says

    Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.

Leave A Reply

Your email address will not be published.