स्वच्छ भारत,अभियान,की उड़ रही धज्जियां,जगह,जगह,लग रहे गंदगी,के ढेर,खोल,रहे स्वच्छता,की पोल,

0

स्वच्छ भारत,अभियान,की उड़ रही धज्जियां,जगह,जगह,लग रहे गंदगी,के ढेर

पहली बारिश की बूंदों ने खोली ग्राम पंचायत मोड़ी की पोल

आगर मालवा।जहां सरकार पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांव को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वही आगर मालवा जिले की जनपद पंचायत सुसनेर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोड़ी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलती नजर आ रही है ।ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही एवं अधिकारियों की अनदेखी के कारण नगर के लोग परेशान हो रहे हैं। इस स्वच्छता के मामले को लेकर ग्राम पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है ।जब की साफ-सफाई को लेकर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन नगर की मुख्य सड़कों पर पड़ी गंदगी ग्राम पंचायत की पोल खोल रही हैं । दूसरी ओर गांव के मुख्य हॉट चौक से लेकर खेड़ापति हनुमान मंदिर छत्री चौक तक लगा गंदगी का अम्बार लगा है। वही पूरे गांव के लोगों को खेड़ापति हनुमान मंदिर तक जाने के लिए गंदगी का सफर तय करना पड़ता है जिसके बाद श्रद्धालु खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन करते हैं । वही हॉट चौक में आंगनवाड़ी के सामने बस स्टैंड मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं नगर के कहीं मुख्य मार्गों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं पहली ही बारिश की बूंदों में जाम नालियों का गन्दा पानी बाहर बहने लगा जिसकी सगाई खुद रहवासी करने लगे जिससे नगर के लोगों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.