हबीबगंज,स्टेशन,में लगाईं,जा रही 1750 कुर्सियां,5 हजार 325, यात्री,बैठकर,कर सकेंगे, ट्रेनों,का इंतजार,
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 1 हजार 750 कुर्सियां लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इन पर 5 हजार 325 यात्री बैठकर ट्रेनों का इंतजार कर सकेंगे। अब तक 500 से अधिक कुर्सियां लगाने का काम पूरा हो गया है। ये कुर्सियां प्लेटफार्म, एयर कांकोर (बड़ा फुट ओवरब्रिज), नए भवन में बनाए गए डोरमेट्री, यात्री प्रतीक्षालय और पुराने भवनों में लगाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर पार्किंग क्षेत्र में भी कुर्सियां लगाईं जा सकती हैं। एक कुर्सी पर तीन लोग बैठ सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। इसे देखते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के काम में और तेजी आ गई है।
अभी प्रत्येक प्लेटफार्म पर औसतन तीन से चार स्टाल हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। एयर कांकोर पर भी तीन स्टाल लगाए जाएंगे। एक स्टाल लगाने की शुरूआत कर दी है।
- प्लेटफार्मों के बीच में और दोनों छोर पर एक-एक वाटर बूथ है। इनकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर पार्किंग क्षेत्र में अस्थाई शौचालय बनाए जा सकते हैं।
- पार्किंग क्षेत्र का विस्तार किया गया है, जहां एक हजार से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
- पार्किंग में शुल्क और समय को लेकर विवाद न हो, इसके लिए बूम बैरियर लगा दिए हैं। प्रवेश करते समय वाहन का नंबर और उसके प्रवेश करने का समय स्वत: नोट किया जा रहा है ताकि बाहर निकलते समय विवाद की स्थिति पैदा न हो। पार्किंग क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है जो यात्रियों को जरूरी सलाह रहे हैं।
- प्लेटफार्म-एक और पांच की तरफ जाम की स्थिति न बने, इसके लिए यातायात पुलिस के अधिकारियों से कहा गया है कि पार्किंग के बाहर वाहन खड़े करने वाले यात्रियों को समझाइश दी जाए, क्योंकि स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव बढ़ते ही दोनों तरफ प्रवेश करने और बाहर निकलने वालों के कारण जाम की स्थिति बनती है।
- स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई सेवा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए तकनीकी टीम को सतर्क किया है।