इस दौरान ,कंट्रोल, रूम पर ,पत्रकारों, द्वारा, एएसपी, मुर्दाबाद, के नारे, भी लगाए, गए,

0

इस दौरान ,कंट्रोल, रूम पर ,पत्रकारों, द्वारा, एएसपी, मुर्दाबाद, के नारे, भी लगाए, गए,

🚨पुलिस कंट्रोल रूम मैं एएसपी रविंद्र कुमार वर्मा मुर्दाबाद के नारे लगे….

🔸एएसपी को सिटी प्रेसक्लब अध्यक्ष के साथ अभद्रताकरना भारी पड़ा..पत्रकार हुएलामबंद
उचित कार्रवाई नहीं होने की दिशा में धरना,आंदोलन आदि के चेतावनी…!!

✍️सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले एडीजीपी एवं एसपी को ज्ञापन सौंप तवरित कार्रवाई की मांग

🔸मामला एएसपी रविंद्र कुमार वर्मा द्वारा सिटीप्रेसक्लब अध्यक्ष शैलेंद्र जी कुलमी के साथ गुरुवार शाम फ्रीगंज में की गई,अभद्रता का…!!

🔸घटना को लेकर आजसिटी प्रेसक्लब के मुख्य संगठक, अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार शैलेंद्र कुलमी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एडीजीपी योगेश कुमार देशमुख एवं एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल को आईपीएस अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा !!

🔸यहां से पत्रकारगण जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे एवं आगे की कार्रवाई की !!

🔸जैसे ही पत्रकारों को यह जानकारी मिली की उनके अध्यक्ष के साथ आईपीएस अधिकारी ने अभद्रता,धमकी एवं अशिष्ट पूर्ण व्यवहार किया
तो सभी एक स्वर में बोले उक्त आईपीएस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है,इस उद्देश्य आईजी ऑफिस एवं एसपी ऑफिस पहुंच ज्ञापन सौप विरोध दर्ज कराया… इस दौरान यह बात भी सामने आई की समय रहते अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो पत्रकार आगे आईपीएस अधिकारी के खिलाफ आंदोलनात्मक प्रदर्शन शुरू करेंगे !!

🔸गौरतलब है कि एएसपी रविंद्र कुमार वर्मा माधव नगर सीएसपी रहे हैं,कुछ महीने पूर्व भोपाल से आदेश जारी हुए थे तथा एएसपी के रूप में उन्हे पदोन्नत किया गया था एवंकल इस प्रकार की अशोभनीय घटना से उज्जैन पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है,देखना दिलचस्प होगा…जवाबदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं …क्योंकि उधर पत्रकारों ने भी कमर कस ली है !!

Leave A Reply

Your email address will not be published.