1 से 7 दिसम्बर,तक फसल, बीमा, सप्ताह, का आयोजन,प्रचार रथ, गांवों, में भ्रमण हेतु रवाना किए आगर-मालवा,
/ समाचार //
1 से 7 दिसम्बर तक फसल बीमा सप्ताह का आयोजन
प्रचार रथ गांवों में भ्रमण हेतु रवाना किएआगर-मालवा, 01 दिसम्बर/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्तमान सीजन रबी वर्ष 2021-22 में फसलों के बीमा हेतु कृषकों में जागरूकता लाने एवं प्रचार-प्रसार हेतु फसल बीमा कम्पनी ’’एग्रीकल्चर इंश्योंरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमि.’’ द्वारा 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2021 तक फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। इस हेतु बीमा कम्पनी द्वारा तीन फसल बीमा जागरूकता रथों को जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के समस्त ग्रामों में घुमाकर योजना की जानकारी एवं फसल बीमा के लाभों के बारे में कृषकों को अवगत कराया जाएगा। इसके पश्चात् 30 दिसम्बर तक प्रचार-प्रसार जारी रहेगा। रथों को कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह बरखेड़ी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री डी.एस. रणदा, उप संचालक कृषि श्री अनिल कुमार तिवारी, कृषि विकास अधिकारी श्री गोपाल बोयल तथा कम्पनी के जिला प्रबंधक श्री हेमन्त पाटीदार द्वारा बुधवार को आगर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया।