राजगढ़,जिले,में रखा गया सेमिनार,कॅरियर,मार्गदर्शन,सेमिनार,
–(( प्रेसनोट ))–
दिनांक 05/05/2023 कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार* *शिविर मे पुलिस परिवार के बच्चों ने लिया भाग, पूछे सवाल, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं काउंसलरों ने दिये जवाब* *बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कैसे करे, पूछे सवाल* *समर कैम्प मे व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओ को निखारने के साथ कॅरियर मार्गदर्शन भी किया* पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 6 से 16 साल उम्र के बालक बालिकाओं हेतु व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य मध्य प्रदेश पुलिस की समस्त इकाइयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बच्चों के लिए कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इसी तारतम्य में जिले की उर्जावान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में इकाई राजगढ़ में व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के बालक / बालिकाओं हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद ने निर्देशन मे एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल के नेतृत्व में दिनांक 01 मई 15 जून तक आयोजित होने समर कैम्प मे कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का भी आयोजन किया गया है। कॅरियर मार्गदर्शन मे पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिला पुलिस द्वारा आमंत्रित कॅरियर काउंसलर डॉक्टर श्री गोपाल दांगी सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय राजगढ़, श्री जितेंद्र बनावड़े प्राचार्य हाई स्कूल चाटूखेड़ा, डॉक्टर विजयवर्गीय दंत चिकिसक, खेल प्रशिक्षक श्री अंकित सहित पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बच्चों ने अपनी जिज्ञासा एवं स्वरूचि से संबंधित प्रश्न सवाल जिनमे संघ लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा डॉक्टर, इंजीनियरिंग, बैंकिंग की तैयारी कर कॅरियर बनाने के लिए सवाल किये, जिनका जवाब बखूबी अधिकारियों एवं काउंसलरों ने देकर समाधान किया । साथ ही बच्चों को खेलों मे, पेंटिंग, ब्लॉग लिखने, बिजनेस करने, स्वरोजगार के क्षेत्र मे कॅरियर बनाने मे भी मार्गदर्शन दिया गया। छात्राओं ने पूछा की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कहाँ से कैसे करें एवं कोनसी तैयारी कहाँ से करें। कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, डॉक्टर श्री गोपाल दांगी सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय राजगढ़, श्री जितेंद्र बनावड़े प्राचार्य हाई स्कूल चाटूखेड़ा, डॉक्टर विजयवर्गीय दंत चिकिसक , रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल एवं उनकी टीम सहित खेल प्रशिक्षक अंकित बाथम ओर पुलिस परिवारजन, बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।