कोटा,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, के संस्थापक, परम सम्माननीय, भाईसाहब, डॉ. प्रवीण, भाई, तोगड़िया, जी (MS. कैंसर सर्जन)

0

कोटा,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, के संस्थापक, परम सम्माननीय, भाईसाहब, डॉ. प्रवीण, भाई, तोगड़िया, जी (MS. कैंसर सर्जन)

ने कोरोना वायरस से हमें ओर हमारे परिवारों को बचाना है इस सम्बंध में आज कोटा,चित्तोड़ गढ़, निम्बाहेड़ा, बूंदी,झालावाड़, बांरा, भवानी मंडी के प्रांत,विभाग,जिले,तहसील एवं सेवा कार्यो में जुटे सभी कार्यकर्ताओं की गूगल मीट अप्प के माध्यम से बैठक ली जिसमे डॉ प्रवीण तोगड़िया ने इन 30 बातों का ख़्याल करते हुवे जीवन की दिनचर्या कैसे व्यतीत करनी हे ,उस विषय पर जानकारी दी।
👉🏻 करोना रहेगा तो भी मैं ओर परिवार सुरक्षित रहूंगा
1) लॉक डाउन के बाद अनिवार्य नहीं हम बाहर चले जाएं
2) कोरोना यानी विश वायरस जहर
3) दवाई नहीं
4) वैक्सीन में अभी समय है
5) वैक्सिंग जनवरी में आएगी
6) हमारी सुरक्षा कैसे नव जीवन शैली से
👉🏻 मुझे कोरोना नहीं होगा नव जीवन शैली से
7) अनिवार्य नहीं तो घर से बाहर नहीं जाना है
8) घर के बाहर मास्क लगाकर जाना है।
9) 1 मीटर की दूरी पर
10) बाहर चेहरे और बालों को हाथ नहीं लगाना
11) जेब में साबुन डालकर रखें
12) हर घंटे साबुन से हाथ धोना है
👉🏻 मेरे घर में करोना नहीं आने दूंगा
13) दूध
14)फल सब्जी
15) किराना (इन सबकी प्लास्टीक बैग पर सेनेटाइज करे, फिर दूध की थैली ओर सब्जी को पानी मे डुबोके रखे बादमे साफ पानी से धोले,किरयाना की थैली पर सेनेटाइजर का छंटकाव करने के बाद थोड़ी देर खुल्ले में रखे, बाद में डिब्बे में भरने बाद साफ पानी से अपने हाथ धो ले)
16) समाचार पत्र भी सेनेटाइज करे ।
17) नौकर
18) मेहमान ( हो सके तो घर के बाहर ही बिठाये, शहर में मुमकिन ना हो तो साबुन के पानी से हाथ पैर धुलवाये, बाद में साफ पानी से फिर घर मे बिठाये)
👉🏻 मैं नौकरी धंधे के लिए बाहर जाऊंगा मेरे साथ करोना नहीं आएगा
19) घर के बाहर साबुन के पानी से हाथ पाव मुंह धोए
20) साबुन से स्नान करें
21) बाहर के कपड़े साबुन के पानी से धोएं
22) धोए हुए कपड़े पहनना
23) मोबाइल साफ करना साबुन के पानी वाले गीले कपड़े से या फिर सैनिटाइजर से
24) कोई भी सामान बाहर रखना
👉🏻 इतनी सावधानी के बाद भी कोरोना मेरे घर आया तो मैं कोरोना को भगा दूंगा
25) साबुन के पानी से सफाई
26) कुर्सी , फर्श , स्विच और टेबल की साबून वाले पानी के कपड़े से सफाई
27) घर की एक से दो बार साबुन के पानी से सफाई
28) मोबाइल रिमोट कंट्रोल की साबुन के पानी वाले कपड़े से सफाई या सेनीटाइज
29) खिड़की दरवाजे की सफाई
30) किसी चीज को साफ किया हुआ कपड़ा गर्म पानी में अवश्य साफ करे
मीडिया प्रभारी मनीष स्वामी ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमान चन्द्र सिंह जी भाईसाहब,चित्तौड़ प्रांत महामंत्री श्रीमान युधिष्ठिर सिंह जी भाईसाहब,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान ओम जी प्रजापति भाईसाहब,कोटा विभाग संघटन मंत्री श्रीमान विजय जी भाईसाहब एवं विभाग कार्यकारी अध्यक्ष नरेश जी प्रजापति भाईसाहब मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद
राष्ट्रीय बजरंग दल
कोटा महानगर

कोटा,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, के संस्थापक, परम सम्माननीय, भाईसाहब, डॉ. प्रवीण, भाई, तोगड़िया, जी (MS. कैंसर सर्जन)

Leave A Reply

Your email address will not be published.