दौसा,11 जून। जिलेभर, में एमसीएचएन, दिवस, गुरूवार, को सभी चिकित्सा, केन्द्रों, पर मनाया गया।

0

प्रत्येक अधिकारी को दिए चार-चार केन्द्र, माॅनिटरिंग की कडी को किया और मजबूत
-एमसीएचएन दिवस पर जिलेभर में गर्भवति महिलाओं को मिला लाभ
दौसा, 11 जून। जिलेभर में एमसीएचएन दिवस गुरूवार को सभी चिकित्सा केन्द्रों पर मनाया गया। इस दौरान गर्भवति महिलाओं की जांच की गई और टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पीएम वर्मा, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरपी मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डाॅ श्रीप्रकाष मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ सुभाष बिलोनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता सहित सभी अधिकारियों ने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाथों-हाथ ओडीके एंट्री भी की गई।


सीएमएचओ डाॅ वर्मा ने बताया कि इस बार खास बात यह रही कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए एमसीएचएन दिवस पर गर्भवति महिलाएं जांच और टीकाकरण के लिए काफी संख्या में पहुंची। उचित वातावरण में चिकित्सकीय गतिविधियों के निरीक्षण के लिए इस बार माॅनिटरिंग पर विषेष जोर दिया गया था। विभाग के सभी अधिकारियों को चार-चार केन्द्र निरीक्षण के लिए आवंटित किए गए थे ताकि सभी केन्द्रों की माॅनिटंिरग की कडी को और मजबूत बनाया जा सके। डाॅ वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर स्टाफ वर्दी में नजर आया और कोरोना गाइड लाइन का भी पूरा पालन किया गया। डाॅ पीएम वर्मा ने बताया कि मातृ षिषु स्वास्थ्य एवं पोषण की दृष्टि से इस दिवस का बहुत महत्व है। इसलिए इस पर विषेष जोर दिया जाता है।
जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरपी मीणा ने सीएचसी महुआ, पीएचसी सांथा, तालचिडी, आंगनबाडी केन्द्र षीषवाडा, साएडा का पुरा, मोहनपुरा और पीएचसी खेडला बुजुर्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया इस दौरान हाई रिस्क प्रिग्नेंसी, गर्भवति महिलाओं का वजन लेना, हिमोग्लोबिन की जांच, हाईट, सोषल डिस्टेंसिंग आदि पर विषेष ध्यान दिया जाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया गया। डीपीएम गौरव गुप्ता, जिला आषा समन्वयक गणपत चैधरी ने कुंडल सीएचसी, मुही एचडब्ल्यू सी, गुढा कटला पीएचसी, आंगनवाडी केन्द्र नागवास का निरीक्षण किया। षहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा सैनी ने षहरी पीएचसी सोमनाथ और सैंथल मोड का निरीक्षण किया। इसके अलावा सभी ब्लाॅकों के बीसीएमओ, बीपीएम, एमओआईसी, एलएचवी, हैल्थ मैनेजर और सुपरवाईजर्स ने अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रमानुसार एमसीएचएन दिवस की गतिविधियों का निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.