सांझी,विरासत,के द्वारा,जिले,के बड़े,व्यवसाई,एवं समाजसेवी,भूपेंद्र सिंह,को सम्मानित, 2020,good

0

सांझी, विरासत, के द्वारा जिले के बड़े व्यवसाई एवं समाजसेवी, भूपेंद्र सिंह, को सम्मानित, किया,

आज दिनांक 07 जून को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के देसियान रेस्टोरेंट में जनपद की समाजसेवी मशहूर संस्था सांझी विरासत के द्वारा जिले के बड़े व्यवसाई एवं समाजसेवी, सरदार भूपेन्द्र सिंह को शहर के गुरुद्वारा कमेटी का प्रधान सेवक बनाए जाने पर गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर, सांझी विरासत के संरक्षक,पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव,अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने स्वागत कर सम्मानित किया।


इससे पहले संस्था के अध्यक्ष परवेज अहमद ने श्री अरविंद गोप जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस मौके पर श्री अरविंद गोप जी ने कहा कि सरदार भूपेंदर सिंह जी जिले के बहुत ही प्रतिष्ठित और बड़े व्यवसाई है इनका जिले के लिए सेवा में बड़ा योगदान है,बहुत ही सरल स्वभाव के धनी भूपेंदर जी का मै दिल की गहराई से स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूं।और परवेज भाई को धन्यवाद देते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, इसके साथ साथ सांझी विरासत की पूरी टीम को भी धन्यवाद देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

स कार्यक्रम का संचालन फैसल ऐबाद ने किया।


इस अवसर पर मौजूद रहे लोंगो में परवेज अहमद, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, डॉ कुलदीप सिंह,अकील अहमद,सुशील अग्रवाल,आफाक अली,फजल इनाम मदनी, फव्वाद क़िदवई,रियाज अहमद चेयरमैन, बब्बू अरोड़ा, हिसाल बारी क़िदवई, सैय्यद मो हारिस,सरफराज हुसैन, अशीर क़िदवई, ,पप्पू सिंह डीडीसी, पवन जैन, उस्मान मिनाई, अज़ीज़ अहमद अज्जू,ताज बाबा राईन,हशमत अली गुड्डू, हम्बल एबाद,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.