कांटी,विधानसभा,क्षेत्र,के पानापुर,हवेली,पंचायत,अंतर्गत,बंगरा, चौपान
पश्चिमी टोला नसीर साहब के आवास पर जनसंपर्क के दौरान सभा को संबोधित करते राजद के प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी ने कहां की किसी प्रकार की समस्या होने पर हमसे संपर्क करें साथ ही वादा किया हमारी पार्टी सामाजिक न्याय सद्भाव में विश्वास रखती है
किसी धर्म या संप्रदाय को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की काम करती है समतामूलक समाज सबको मान सम्मान और सबको न्याय एवं भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त समाज का निर्माण कर प्रतिपक्ष के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने की काम किया जाएगा
मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेंद्र राय ,पूर्व प्रमुख मंगल राय, उमा राय ,हैदर होदा ,महफूज आलम ,मो मोसिम, मो अहमद, मो कलाम, सरफराज उर्फ कौनेन्न, युसूफ अंसारी नावोध मांझी, अशोक राम, अजय राम, किशन पासवान, मो जलाल, मो अलाउद्दीन, मो तबारक, लखींद्र राय, मो मस्तान अयोध्या महतो,सहित सैकड़ों लोग मौजूद हुए