राम, लला, हम आएंगे, मंदिर, वही बनाएंगे ,

0

राम, लला, हम आएंगे, मंदिर, वही बनाएंगे ,


जब 90 के दशक में हम मोहल्ले के युवा एकत्रित होकर यह नारा बुलंद करते थे तब जोश और उमंग अपने चरम पर थी मंदिर बनाने के लिए संकल्प भी द्रढ़ प्रतीत होता था मंदिर निर्माण के लिए कुछ भी कर गुजरने का साहस मानो हिमालय की ऊँचाई से भी ऊंचा रहता था
अटल जी का राज भी समय के साथ गुजरता चला गया छदम धर्मनिरपेक्षता का लबादा ओढे भारत की सवैधानिक शक्तिया मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाती रही हम समय का इंतजार करते करते बीजेपी को मजबूत करने में प्राण प्रण से जुटे रहे क्योकि यही वह 1 मात्र राजनीतिक शक्ति लोकतंत्र में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती सच्चे रूप में प्रतीत होती गयी वही दूसरे राजनीतिक दल तो प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े करते रहे
कोर्ट में हलफनामा देते रहे
आज जब मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है तब मेरी खुशी का कोई पार नही है जिसे शब्दो मे व्यक्त करना मेरे बस की बात ही नही है यह सब प्रभु राम का ही आशीष एव प्रताप है इस जीवन मे जी ते जी ही मंदिर निर्माण का वह स्वप्न 5 अगस्त 2020 को 12 बजकर 15 मिनट ओर 15सेकंड पर भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखदेगें तब वह नारा साकार रूप लेगा और हम अतीत की दासता से मुक्त भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे
आगे आगे हम सब प्रभु से यही प्रार्थना करेंगे कि भारत हर हिदू
अब यह भाव लेकर मंदिर निर्माण के लिए जुट जावे की
बच्चा बच्चा राम का
मंदिर निर्माण के काम का🙏🚩
सब को बधाई शुभकामनाएं
जय श्री राम जय श्री राम
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
लाखो करोड़ो बलिदान के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का जश्न ऐसा हो कि दुनिया देखे हमारी सनातन संस्कृति को
480 साल के कलंक को धो डालने का उत्सव कम से कम इतने ही सालो तक यादगार हो ऐसी तैयारी हो
भारत माता की जय
जय श्री राम 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Leave A Reply

Your email address will not be published.