खुशियों,की दास्तान पंप,उर्जीकरण, योजना,से ग्राम फेटी के भेरूलाल भिलाला, एवं अन्य आदिवासियों,की खेती, हुई सिंचित, आगर मालवा, 11 नवंबर,
आगर मालवा जिले से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर नलखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत ढाबला सोनगरा के गांव फेटी में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छोटे किसान जिनके पास अपनी जमीन ,कुए और सिंचाई के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध होते हुए भी विद्युत सुविधा नहीं होने से वे खेत से एक ही फसल का लाभ ले पा रहे थे। दूसरी फसल सिंचाई के साधनों के अभाव में कुछ ही किसान ले रहे थे । स्वयं की जमीन होने के बाद भी गांव के लोग मजदूरी कार्य कर अपना जीवनयापन कर रहे थे। शासन की पंप उर्जीकरण योजना अंतर्गत ऐसे किसान जिनके पास कुएं में पर्याप्त पानी उपलब्ध था, उनको आदिम जाति कल्याण विभाग जिला आगर मालवा द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निशुल्क विद्युत लाइन का विस्तार कर कुओ पर ट्रांसफार्मर लगाए गए। योजना से लाभान्वित होकर आज सभी किसान अपनी जमीन पर खरीफ और रबी दोनो फसल उगाकर अच्छी उपज ले रहे हैं। योजना से लाभान्वित ग्राम फेटी के किसान भैरूलाल भिलाला एवं रेशमबाई भिलाला के पोते कुलदीप भिलाला ने बताया कि उनके पास सिंचाई के लिए कुएं में पानी था,किन्तु विद्युत ट्रान्सफार्मर नहीं होने से सिंचाई नहीं कर पाते थे। अब शासन द्वारा ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था कर दिए जाने से वे दोनों फसल उगा पा रहे हैं। गांव के ऐसे ही और किसानों को भी योजना का लाभ मिला है और वे भी खरीफ एवं रबी दोनों फसल उगा रहे हैं।