आनंदम,केंद्र,नेकी,की दीवार,सबरी,नगर,नेहरू,नगर,भोपाल, का औपचारिक,शुभारंभ,हुआ,

0

आनंदम,केंद्र,नेकी,की दीवार,सबरी,नगर,नेहरू,नगर,भोपाल, का औपचारिक,शुभारंभ,हुआ,

राज्य आनंद संस्थान द्वारा सबरी नगर आगनवाड़ी में आनंदम् केन्द्र नेकी कि दीवार का औपचारिक शुभारंभ 16 नवंबर दोपहर 1:00 बजे   मुख्य अतिथि :: श्री अखिलेश अर्गल जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी,श्री मनु दीक्षित,स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं उनके सहायक डॉ  के पी तिवारी, राज्य आनंद संस्थान के साथ मन्नत आनंद क्लब टीम (श्री अमित सभलोक जी, श्रीमती मीता वाधवा जी एवम श्रीमती रंजना रघुवंशी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवम अपना सहयोग दिया।), श्री राकेश नागर जी एवं उनकी संपूर्ण मिशन समर्पण आनंद टीम उपस्थिति साथही  भोपाल जिला टीम से श्री शैलेंद्र डाबी ,श्री विनोद धाकड़ , श्री अमित मर्सकोले एवं श्री मुकेश बिले, भोपाल जिला संपर्क व्यक्ति एवं मास्टर ट्रेनर , राज्य आनंद संस्थान उपस्थित थे कार्यक्रम में सबरी नगर के गणमान्य नागरिक एवं बच्चे भी उपस्थित थे माननीय श्री अखिलेश अर्गल मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंदम केंद्र की बागडोर मिशन समर्पण टीम को शुभकामनाओं  प्रेषित की और कहां हम आनंदम केंद्र को एक ऐसा केंद्र बनाना चाहते हैं जहां समुदाय के सभी लोग आकर अपना अपना सहयोग प्रदान करें और समुदाय को आनंद में बना सकें  आने वाले समय में और भी कई वॉलिंटियर यहां पर आपके लिए योगा सिलाई आदि का प्रशिक्षण देंगे आपको  आनंदम केंद्र की बहुत-बहुत शुभकामनाएं  उन्होंने मिशन समर्पण टीम को भी कैरियर संबंधित मार्गदर्शन दिया . आनंदम केंद्र के बारे में श्री मुकेश बिले एवं श्री मनु दीक्षित जी द्वारा संबोधित कर अवगत कराया गया कि यह केंद्र आपका अपना केंद्र है जिसकी देखरेख हम सबको मिलजुल कर करना ताकि हम एक आनंद में संसार का निर्माण कर सकें यहां से कोई भी व्यक्ति निसंकोच अपनी आवश्यकता के सामान को ले जा सकता है एवं आपके पास यदि कुछ अतिरिक्त है तो आप उसे यहां पर समर्पित कर किसी के चेहरे पर मुस्कान का कारण बन सकते हैं श्री मुकेश बिले जी ने कहा कि सभी लोगों के घर में आज  सामान भरा हुआ है और वह जान चुके हैं कि सामान इकट्ठा करने की उनकी इच्छा से उनके घर में आनंद नहीं आ रहा यदि आनंद चाहिए तो हमें जॉय ऑफ गिविंग के तहत लोगों के साथ चीजों को बांटना पड़ेगा और आप वह जॉय ऑफ गिविंग के तहत सामान  बटकर आनंद पा रहे हैं और अपने आप को धन्य समझ रहे हैं कि हम किसी के काम आ सके आप भी कुछ ना कुछ जरूर बांट सकते हैं ,किसी प्यासे को पानी पिला दीजिए किसी से मीठा मीठा बोली लीजिए, यदि कुछ भी नहीं है तो भी जॉय ऑफ गिविंग के तहत एक प्यारी सी मुस्कान ही दे दीजिए आपकी मुस्कान दूसरे व्यक्ति में भी मुस्कान लाएगी और इस तरह से आनंद की जोत से जोत जलेगी चारों और आनंद प्रकाशमान हो सकेगा  हमारे द्वारा लोगों में जब  किसी के बारे में अच्छा सोचते हैं तो वह भी हमारे बारे में अच्छा सोचने लग जाता है इस तरह से हम आनंद मैं वातावरण का निर्माण हो जाता है   
मिशन समर्पण आनंद क्लब द्वारा जॉय ऑफ गिविंग के तहत भारत का भविष्य इन बच्चों  *शिक्षा से आनंद की ओर* ले जाने का  मिशन  अपने हाथ में लिया है। जहां  लगभग 70-80 बच्चे रोजाना ही शिक्षा प्राप्त करने आते हैं मिशन समर्पण आनंद क्लब के प्रयासों से खुश होकर  सबरी नगर के रहवासी अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि पढ़ने जाओ इस तरह से बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है

धन्यवाद मुकेश बिले,भोपाल जिला संपर्क व्यक्ति एवम् मास्टर ट्रेनर, राज्य आनंद संस्थान 9425166179         मुकेश जी, 


Leave A Reply

Your email address will not be published.