आज शाम,को अंतराष्ट्रीय,विश्व हिंदू परिषद,अध्यक्ष,आदरणीय, प्रवीण तोगड़िया जी,

0

आज शाम को अंतराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष आदरणीय प्रवीण तोगड़िया जी को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया ।
स्वागत करने वालो में चन्द्र मौली मिश्रा , गुड्डू वर्मा , शेष नारायण शर्मा , वेद प्रकाश कसौधन , देव नारायण मिश्रा , हरि प्रसाद पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने बहराइच रोड से रिसीब कर सूरज होटल के पास डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह के निवास लाया गया , फिर वहां से ग्राम सेमरा शेखापुर चन्द्र मौली मिश्रा जी के निवास पर रात्रि विश्राम के लिए ठहराया गया है ।
सुबह प्रेस वार्ता कर अयोध्या और बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे ।
वन्दे मातरम जय श्री राम

Leave A Reply

Your email address will not be published.