मंगलवार,को कलेक्टर,कार्यालय,में जनसुनवाई,में 74 आवेदन,प्राप्त आगर-मालवा,

0

मंगलवार,को कलेक्टर,कार्यालय,में जनसुनवाई,में 74 आवेदन,प्राप्त आगर-मालवा,

www.hindisatta.in

// समाचार //
13 सितम्बर/ मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई की गई, जिसमें 74 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन तहसीलदार दिनेश सोनी के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। तहसीलदार द्वारा आवेदनों के निराकरण की समय-सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजे गए।
जनसुनवाई में आवेदक शिवलाल निवासी मालीखेड़ी ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में स्वीकृत ऋण राशि पर शासन द्वारा देय अनुदान का भुगतान बैंक से न होने के संबंध में आवेदन दिया, आवेदक बालाराम निवासी सिरपोई ने नपती उपरांत भूमि का कब्जा दिलाने, आवेदक माधवलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि त्रुटिवश अन्य व्यक्ति के खाते में जमा हो जाने पर संबंधित व्यक्ति से राशि दिलवाने, आवेदक तंवरसिंह निवासी गोठडा ने भूमि व मकान पर अनावेदक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने, आवेदक पन्नालाल वर्मा निवासी बड़ागांव ने नामांतरण पंजी आदेश में की गई त्रुटि में सुधार करवाने, आवेदक सुभाष सोनी निवासी आगर ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने, आवेदिका कमलाबाई निवासी सोयतकलां ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास प्रदान करवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए।
क्रमांक- 194

Leave A Reply

Your email address will not be published.