नशामुक्त,भारत,अभियान अन्तर्गत,परिचर्चा एवं सम्बोधन,कार्यक्रम,का सीधा प्रसारण,देखा गया,

0

नशामुक्त,भारत,अभियान अन्तर्गत,परिचर्चा एवं सम्बोधन,कार्यक्रम,का

// समाचार//
आगर-मालवा, 12 सितम्बर/आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् नशामुक्त भारत अभियान अन्तर्गत भारत के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा सोमवार को देश के एनसीसी कैडेट एवं युवाओं से ऑनलाईन परिचर्चा एवं सम्बोधित कर नशामुक्त भारत बनाने हेतु युवाओं का आव्हान् किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. विरेन्द्र कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के सम्बोधन का लाईव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों, एनसीसी कैडेट एव छात्र-छात्राओं द्वारा एलईडी पर देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय डॉ. सुनील चौहान, शासकीय उमावि प्राचार्य शहना कुरैशी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। एनसीसी कैडेट को नशा मुक्त भारत अभियान के लिए जिला स्तर पर वालेंटियर नामांकित कर एनएमबीए एप्प पर अपनी गतिविधियों की जानकारी फोटो सहित दर्ज करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं को नशामुक्त भारत बनाने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर एनसीसी सुबेदार 10वी एमपी बटालियन उज्जैन निर्मल सिंह, शाखा प्रभारी सामाजिक न्याय निलेश झांसिया, जिला एनसीसी अधिकारी महेश सोनी उपस्थित रहे।
क्रमांक.85

Leave A Reply

Your email address will not be published.