बोड़ा,में प्रधानमंत्री,आवास,को लेकर जनता,में आक्रोश,

0

बोड़ा,में प्रधानमंत्री,आवास,को लेकर जनता,में आक्रोश,

प्रधानमंत्री आवास में हो रहै भ्रष्टाचार को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि  हितग्राही के साथ बैठे धरने पर

जैसा कि आपको पाया है शासन की जन कल्याणकारी योजनाएं तो बहुत है पर उनका लाभ सही समय पर हितग्राही को नहीं मिल पाता है कहीं ना कहीं अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही के कारण या तो फंड लैब्स हो जाता है या लापरवाह कर्मचारियों के कारण हितग्राहियों को परेशानी उठानी पड़ती है

इसी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सोनी व जनप्रतिनिधि देवीसिंह यादव के द्वारा 12 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

और साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर तय समय सीमा में हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है तो भविष्य में विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए नगर परिषद बोड़ा उत्तर दाईं रहेगी

वहीं दूसरी ओर नववागा सीएमओ रामलाल कुशवाह के द्वारा आश्वाशन दिया गया कि 12 मांगो को लेकर ज्ञापन दिया है जिन को अमल कर जल्द ही कार्य  पूर्ण किया जाएगा

अब देखना हो की क्या परिषद में बैठे जवाबदार अपना कार्य ईमानदारी से करते है या यूहीं हितग्राही परिषद के चक्कर लगाने पर मजबुर रहते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.