थाना,ब्यावरा,शहर,जिला राजगढ़,जिले में अवैध,शराब,धरपकड़ अभियान,के तहत कार्यवाही जारी,

0

थाना,ब्यावरा,शहर,जिला राजगढ़,जिले में अवैध,शराब,धरपकड़ अभियान,के तहत कार्यवाही जारी,

ब्यावरा शहर पुलिस टीम ने मुखविर सूचना पर कुल 160 लीटर हाथभट्टी की शराब कीमती 32,000 रुपये की जप्त* जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (IPS) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं वहीं पुलिस द्वारा भी लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 04.05.2023 को थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.05.2023 को पटेल की बाड़ी के पास तालाब की पाल से आरोपी मनीष उर्फ चूहा खटीक खटीक निवासी सिया की बाडी ब्यावरा एवं जगदीश सोनी निवासी सुठालिया रोड ब्यावरा के कब्जे से अवैध शराब की 40-40 लीटर क्षमता वाली 4 कैने जिनमें कुल 160 लीटर अवैध कच्ची हातभट्टी की शराब कीमती 32,000 रूपए की पाई गई जिसे आरोपियों के कब्जे भी विधिवत जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 301/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मनीष उर्फ चूहा खटीक एवं जगदीश सोनी पूर्व के शातिर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध थाने पर पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध हैं। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. छत्रपाल सिंह, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आर. 850 वीरेन्द्र कुशवाह, आर. 38 पिंकल बंसल, आर. 209 बलवीर मीणा का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.