नवादा,नारदीगंज,भाग,संख्या एक जिला परिषद,उप चुनाव,में जनता में भरी उलट फेर कर दिया,
नवादा, नारदीगंज भाग संख्या एक जिला परिषद उप चुनाव में जनता में भरी उलट फेर कर दिया।पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव, वर्तमान विधायक श्री मती विभा देवी, विधान परिषद सदस्य अशोक यादव का समर्थक जिला परिषद उम्मीदवार बाल्मिकी यादव को, वंचित समाज के बेटा समाज सेवी देवानंद चौहान जी के कुशल नेतृत्व के सामने हार का सामना करना पड़ा। एक तरफ धन दौलत की सेना तो दूसरी तरफ पांच पांडव निर्धन समाज सेवी वंचित मुक्ति मोर्चा,बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, जेडीयू नवादा जिला प्रवक्ता रामबालक चौहान, वीआईपी पार्टी नवादा जिला अध्यक्ष मिथलेश चौहान, भीम आर्मी प्रमुख आजाद पासवान, मुख्य रामाधीन चौहान जी के कुशल नेतृत्व के सामने धनबल सेना को हर का सामना करना पड़ा।नादिरगंज की जनता ने बता दिया झूठ की राजनीत अधिक दिनों तक नही चलती है।नादिरगंज की जनता से झूठ बोलबोल कर विधान सभा, और विधान परिषद का पद जीत लिए उसी तरह अब जिला परिषद का पद भी जितना चाह रहे थे। लेकिन जनता ने विधायक, और एमएलसी के सपना पर पानी फेर दिया।बाल्मिकी यादव को जहां 4119 वोट मिला वही देवानंद चौहान जी को 8180 वोट मिला।जीत की बड़ी अंतर से विजय होना इस बात की संकेत है।नादीगंज की जनता विधायक और एमएलसी के विकास की झूठे वादे पर विश्वास नहीं किया। ” कागज की नाव नदी में अधिक दूरी तक तैर नही सकता।जनता का दिया हुआ परिणाम के अनुसार विधायक और एमएलसी का कुर्सी अधिक दिनों तक नही बच पाएगा। अब झुठा वादा कर के अपना राजनीत अधिक दिनों तक नही कर सकते है। विकास करना हर उम्मीदवार को ध्यान में रखना होगा। देवानंद चौहान जी ने जनता से जो वादा किया है मुझे विश्वास है समय के अनुसार पूर्ण होगा। और क्षेत्रों में विकास का गंगा बहेगी।