भारतीय किसान संघ,ने दिया ज्ञापन बीमे के नाम पर सरकार ने किया भद्दा मजाक,आंदोलन की दी चेतावनी,

0

भारतीय किसान संघ,ने दिया ज्ञापन बीमे के नाम पर सरकार ने किया भद्दा मजाक,आंदोलन की दी चेतावनी

आगर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश व उपसंचालक कृषि से मिला आपने जिले में किसानों को हुए नुकसान के बावजूद बीमे की नाममात्र की राशि किसानों के खाते में डाली गई व कई पात्र किसान बीमा राशि से वंचित रह गए।इस को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष2021 एवं रबी वर्ष2021.22 जिले की फसल बीमा दावा राशि की शार्ट फाल रिपोर्ट मांगी गई।इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि जिले को उक्त दोनों वर्षों की फसल बीमा दावा राशि 35 करोड़ रुपए नाम मात्र कि प्राप्त हुई है जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमों को ताक में रखकर दावा राशि का निर्धारण किया गया है किसानों को फसलों में नुकसान होने के वावजूद भी अपात्र घोषित कर दिया गया जिससे जिले के किसानों का काफ़ी आर्थिक नुकसान हुआ है एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से विश्वास उठ रहा है इससे किसानों मैं भारी आक्रोश हैसाथ ही किसान संघ ने जिले की शार्टफ़ाल रिपोर्ट एव जिले के लाभान्वित कृषकों की हल्के वार सूची भुगतान सहित मांगी गई है सूची उपलब्ध न होने की स्थिति में किसान संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, जिला मंत्री राघुसिह चौहान, जिला कार्यालय मंत्री जगदीश पाटीदार उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.