जिला राजगढ़,करनवास,पुलिस टीम,ने अवैध,शराब,के विरुद्ध,की सख्त कार्यवाही,
दिनांक 19/06/2023
थाना करनवास, जिला राजगढ़ *करनवास पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध की सख्त कार्यवाही* *34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज* *80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार* जिले मे पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं सभी थाना प्रभारी गण को कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी करनवास को 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी करनवास देवेंद्र सिंह राजपूत को दिनांक 18/06/ 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शाहपुरा में महेश नाम का व्यक्ति अपने घर के सामने कच्ची शराब बेच रहा है, उक्त सूचना को थाना प्रभारी करनवास ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना की तस्दीक हेतु थाने से सहायक उपनिरीक्षक मंगल सिंह , प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षकसत्येंद्र, आरक्षक सुनील को हमराह लेकर मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर हडबड़ाकर भागने लगा जिसको घेराबंदी करके रोका एवं नाम पता पूछा तो जिसने अपना नाम महेश बेलदार उम्र 23 साल निवासी शाहपुरा दूधी थाना करनवास का होना बताया जिससे कब्जे में रखी प्लास्टिक की गुफाओं में चेक करने पर हाथ भट्टी की 80 लीटर कच्ची शराब मिली जिस के संबंध में बैध दस्तावेज मांगे तो कोई बैध दस्तावेज नही होना बताया । मौके पर आरोपी के कब्जे से उक्त 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹16,000 विधिवत जप्त कर आरोपी महेश को विधिवत गिरफ्तार किया गया । थाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करनवास उनि देवेंद्र सिंह राजपूत व उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक मंगल सिंह , प्रधान आरक्षक संजय,आरक्षक सत्येंद्र आरक्षक सुनील की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।