चुनाव,हार गए तो फिर से नौकरी पर आ जाना’, सरकारी डॉक्टर को मिली परमिशन,जोधपुर,

0

चुनाव,हार गए तो फिर से नौकरी पर आ जाना’, सरकारी डॉक्टर को मिली परमिशन,जोधपुर,

चुनाव हार गए तो फिर से नौकरी पर आ जाना’, सरकारी डॉक्टर को मिली परमिशन

जोधपुर,
मरीजों का इलाज करने के साथ ही डॉक्टर दीपक घोघरा अब राजनीति में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं, राजस्थान हाई कोर्ट ने डॉक्टर दीपक को चुनाव लड़ने की इजाजत देते हुए अनोखा फैसला सुनाया है. दीपक डूंगरपुर विधानसभा सीट से भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

‘आप चुनाव लड़ सकते हैं, अगर आप हार गए तो दोबारा से नौकरी ज्वॉइन कर सकते हैं’. ये कहते हुए राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ ने एक सरकारी डॉक्टर को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है. कोर्ट के आदेश के बाद अब डॉ. दीपक घोगरा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. डॉ. दीपक घोगरा राजस्थान के डूंगरपुर के सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. वो भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

पार्टी ने उन्हें डूंगरपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. डॉ. दीपक को कोर्ट से चुनाव लड़ने की इजाजत मिलना अपने आप में एक अनोखी बात है, वो इसलिए क्यों कि किसी भी सरकारी डॉक्टर को चुनाव लड़ने के लिए पहले नौकरी से इस्तीफा देना होता है. इसके बाद ही भी चुनाव में भाग ले सकता है.

‘चुनाव हार गए तो फिर से नौकरी पर आ जाना’
राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ ने डॉ. दीपक घोगरा को चुनाव लड़ने की अनुमति देकर एक मिसाल कायम की है. कोर्ट का कहना है कि अगर डॉक्टर चुनाव हार जाते हैं, तब भी वो सरकारी नौकरी में वापस आ सकते हैं उसे बरकरार रख सकते हैं. दरअसल डॉ. दीपक ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कोर्ट में एक रिट दाखिल की थी. इस मामले पर डॉक्टर दीपक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर मैं हार जाता हूं तब भी मैं चिकित्सा अधिकारी के पद पर फिर से शामिल हो सकता हूं.

जंगल बचाओ अभियान के संस्थापक हैं दीपक
चुनाव लड़ने की अपनी चाहत को लेकर डॉक्टर दीपक ने बताया कि चुनाव के लिए उन्होंने बीटीपी से टिकट मांगा था क्योंकि डूंगरपुर क्षेत्र में बीटीपी काफी लोकप्रिय है. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में शिक्षित लोगों की काफी जरूरत है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में सभी आदिवासी शिक्षित हों, सभी को स्वस्थ जीवन के साथ ही रोजगार मुहैया हो. उन्होंने कहा कि उनका एजेंडा जंगलों को बचाना है क्योंकि बिना जंगलों और प्रकृति को बचाए जनजातियों के अस्तित्व को बचाना मुश्किल है. डूंगरपुर में दीपक जंगल बचाओ अभियान के संस्थापक और डूंगरपुर आदिवासी सांस्कृतिक मंच के सदस्य हैं, जो आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.
यह भी पढ़ें- INDIA ही नहीं NDA में भी दरार, JJP के 25 कैंडिडेट राजस्थान में बिगाड़ न दें BJP का खेल.

स्टेथोस्कोप के साथ चुनाव अभियान
डॉक्टर दीपक घोगरा के चुनावी अभियान की बात करें तो उनका उनका अभियान काफी अनोखा है. सिंबल के तौर पर वो अपने स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो समाज के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है और उनकी पहचान भी है. हमेशा की तरह स्टेथोस्कोप उनके गले में लटका रहता है.

डूंगरपुर के मशहूर डॉक्टर हैं दीपक
आपको बता दें कि डूंगरपुर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है. यहां डॉक्टर दीपक घोगरा का नाम घर-घर में मशहूर है. पिछले दस सालों से ज्यादा समय से वो डूंगरपुर अस्पताल में काम कर रहे हैं. उन्होंने करीब 20,000 से ज्यादा डिलीवरी कराई हैं. डॉक्टर के होने के साथ साथ दीपक बच्चों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में पेंसिल, इरेजर और शार्पनर के 20,000 से ज्यादा बॉक्स बांटे हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘बॉक्स मैन’ नाम दिया गया. गौरतलब है कि 25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

सेड़वा(बाड़मेर): विधानसभा चुनाव को लेकर सेड़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..!!

रहवासी घर में पुलिस ने 7 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद ,पुलिस ने तस्कर कानाराम रेबारी निवासी सिहानिया को किया डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थ की खरीद फिरोद पूछताछ की शुरू, सेड़वा पुलिस SHO प्रेम प्रकाश मय पुलिस टीम ने की कार्रवा

चोहटन(बाड़मेर): चौहटन कस्बै तहसीलदार आवास के सामने एक व्यक्ति बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने से अन्य व्यापारियों में रोष..!!

चौहटन कस्बे के मुख्य बाजार में जहां पर अस्पताल तथा अन्य सरकारी आवास के सामने एक बगैर लाइसेंस की दुकान पर पटाखे बेचनै से कभी भी हादसा हो सकता है।
मुख्य बाजार में बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने से भीड़भाड़ के इलाके में कभी भी हादसा घटित हो सकता है।
प्रशासन इस संबंध में म…
दोनों पार्टियों ने अपने अपने टॉप शीर्ष स्तर के नेता(मोदी और राहुल गांधी) को बायतु में झोंक दिया है यह साफ हो गया है कि दोनों पार्टियों का एक ही मिशन है की उम्मेदा राम जी को कैसे भी करके रोका जाए
इसलिए बहुत ही आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक बूथ को इस प्रकार मजबूत कर दिया जाए कि मोदी और राहुल गांधी दोनों ने जिस विधानसभा क्षेत्र मैं रेलिया करी वहां पर दोनों पार्टियों हार गई यह संदेश पूरे देश में जाना चाहिए ! और यह सीट भी पूरे देश की नजरों में अब आ गई है क्योंकि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता यहां पर आ रहे हैं…✌️✌️✌️✌️

बालोतरा.. बायतु में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ..!!

भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ को मिल रहा जन समर्थन, राजस्थान में कमल खिलाने का आह्वान किया, इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रहे मौजूद

Leave A Reply

Your email address will not be published.