प्रतापगढ़,से कुंडा,आ रही बस बाइक,चालक को बचाने अनियंत्रित,होकर पेड़ से टकराई,
प्रतापगढ़ से कुंडा आ रही बस बाइक चालक को बचाने अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।
गाड़ी पर बैठे एक वृद्ध की मौके पर हुई मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल, दर्जन भर लोग रेफर
ओवरलोड बस पेड़ से टकराई कुंडा में हुआ गंभीर सडक हादसा, एक की मौके पर मौत दर्जनों घायल अस्पताल परिसर में मचा कोहराम
कुंडा के तिलौरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ओवरलोड बस पेड़ से जा टकराई जिससे दुखद हादसा हो गया
डग्गामार बसे भरती है क्षमता से अधिक सवारी और सड़क पर लहरा के चलना इनकी आदत में शुमार है जिससे सड़क पर चलना जोखिम उठाने से कम नहीं
कुंडा में हुआ सड़क हादसा ये साबित करने को काफी है की इस व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन का नियंत्रण नहीं है
प्रत्यक्षदर्शिओ की माने तो सड़क पर बेतहासा स्पीड और ओवरलोड सवारी हि सड़क दुर्घटना का कारण बन बैठा
कुंडा के थाना प्रभारी और उपजिलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सूचना मिलते ही घायलों का हाल जानने के लिए कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह और डीएम एसपी भी मौके पर पहुंच गए।