कौशांबी,जमानत,पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला, सुलह का बना रहा था दबाव,

0

कौशांबी,जमानत,पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला, सुलह का बना रहा था


कौशांबी: जिले में रेप आरोपी ने रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. वारदात सोमवार शाम की बताई जा रही है. आरोप है कि पहले युवक किशोरी पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे, जब युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया तो बेखौफ युवक युवती की हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की.
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र की है. गांव में एक परिवार नाव चलाकर और मछली मारकर अपना पालन पोषण करता है. आरोप है कि पीड़ित की एक बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले पवन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में महेवाघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था. 15 दिन पहले पवन जेल से छूटकर आया था. इसके बाद पवन और उसका भाई अशोक युवती और उसके परिजनों पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था. लेकिन, युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया.
सोमवार को युवती खेत से मवेशी चराकर घर आ रही थी. तभी गांव के अंदर सड़क पर अचानक अशोक और पवन मिल गए. दोनों ने सरेआम गांव की सड़क पर रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती को बचाने की किसी ग्रामीण की हिम्मत नहीं हुई. हत्या के बाद युवती ने मौके पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. आरोपी बेखौफ होकर गांव से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अशोक निषाद कुछ महीने पहले जेल से हत्या के एक मामले में और पवन 15 दिन पहले दुष्कर्म के मुकदमे में जमानत पर रिहा होकर आया था.
एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, महेवाघाट थाना क्षेत्र में आज एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की 20 वर्षीय युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में थाना महेवाघाट में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.