G20,शिखर,सम्मेलन,को पीएम मोदी ने किया संबोधित,कहा विश्वास हम सभी को रखता है बांधे,

0

G20,शिखर,सम्मेलन,को पीएम मोदी ने किया संबोधित,कहा विश्वास हम सभी को रखता है

✒️
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जी20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया चुनौतियों से भरी है। इसमें आपसी विश्वास ही है जो हमें बांधता है। एक-दूसरे से जोड़े रखता है। जब मैंने इस वर्चुअल समिट का प्रस्ताव रखा था, तब मुझे पूर्वानुमान नहीं था कि आज की वैश्विक स्थिति कैसी होगी। पश्चिमी एशिया क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति हम सब के लिए चिंता का विषय है। आज हम सभी का एक साथ आना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और इनके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं। हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है। नागरिकों की मौत कहीं भी हों निंदनीय है। आज हुए बंधकों की रिहाई के समाचार का हम स्वागत करते हैं। मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है। ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि इस्राइल और हमास की लड़ाई किसी तरह का क्षेत्रीय रूप धारण न कर ले। हमें उम्मीद है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।





✒️ *सैफई में अखिलेश यादव ने किया पूर्व मुख्यंत्री मुलायम के स्‍मारक का शिलान्‍यास*
समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनके बेटे और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में स्‍मारक का भूमि पूजन और शिलान्‍यास किया। मुलायम सिंह की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उधर, सैफई में बड़ी संख्‍या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें याद किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने विभिन्‍न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए।

✒️ *ईडी की हेराल्ड घोटाले पर की गई कार्रवाई अभी झांकी, पिक्चर अभी बाकी:केशव प्रसाद मौर्य*
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े हेराल्ड घोटाले में की गई ईडी की कार्रवाई अभी झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब दिल्ली से चला एक रुपया आम आदमी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे ही बचता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाते खुलवाकर हर जरूरतमंद के खाते में सीधे रुपये भेजने का काम किया है। राम मंदिर और धारा 370 हटाने का भी जिक्र कर लोगों के सामने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के दस लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। उनके साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।

✒️ *खेती के काम आने वाले मशीनों पर मिल रही एक लाख रुपये तक की सब्सिडी*
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में खेती के काम आने वाले मशीनों पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी वाली स्कीम चल रही है। ये योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से चल रही है। आज की स्टोरी में हम आपको इस स्कीम से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं। वर्तमान में किसान खेती के काम को पारंपरिक तौर सेन करके आधुनिक तौर-तरीकों सेकर रहे हैं। इसका परिणाम ये हो रहा है कि उन्हें कम मेहनत में ज्यादा का मुनाफा हो रहा है। खेती के काम आने वाले कई यंत्र किसानों के कामों को आसान बना देते हैं। इससे समय की बचत होती है। हालांकि ज्यादातर कृषि यंत्र बहुत ही महंगे होते हैं। जिस कारण ये आम लोगों की पहुंच से बाहर होती है। ऐसे ही किसानों की मदद के लिए यूपी सरकार आलू खुदाई मशीन, डिस्क प्लाउ, हल, टैक्टर माउंटेज स्प्रेयर, पॉवर थ्रेशर और क्लीटवेटर समेत अन्य मशीनों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।

✒️ *राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत पर हंगामे के कई घंटों बाद पहुंची वन विभाग की टीम*
अलीगढ़ में क्वार्सी इलाके के केलानगर चौराहे के पास वार्ड संख्या 49 बे़गपुर में 21 नवंबर को मीनाक्षी टॉकीज वालों की कोठी से निकलकर आए राष्ट्रीय पक्षी मोर की बिजली के तारों से चिपककर मौत हो गई। कांग्रेस नेता इंजी. आगा यूनुस का आरोप है कि कई घंटे सूचना देने के बाद भी वन विभाग एवं बिजली विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस पर कांग्रेस नेता ने पुलिस-प्रशासनिक एवं वन विभाग के अफसरों को फोन पर जानकारी दी। आरोप है कि करीब छह घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

✒️ *परिषदीय विद्यालयों में छात्रों पर योगी सरकार हुई सख्त,तीन दिन स्कूल न जाने पर अध्यापक अभिवावकों को करेंगे फोन*
योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर शासन गंभीर है। इसे लेकर दो बार सैकड़ों विद्यालयों के कर्मचारियों का वेतन रोका भी जा चुका है। मगर हालात नहीं सुधर रहे हैं। ऐसे में अब विभाग ने निर्णय लिया है कि जो भी बच्चा तीन दिन विद्यालय नहीं आएगा तो अध्यापक उसके अभिभावकों को फोन करेंगे। वहीं छह दिन तक स्कूल नहीं आने परअध्यापक बच्चों के घर जाएंगे। उनके माता-पिता को प्रेरित करेंगे। वह बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। महा निदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के बाद बीएसए ने भी सभी स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

✒️ *सासनी गेट क्षेत्र में पानी भरते समय किशोर को लगा करंट मौत*
थाना सासनी गेट क्षेत्र अवतार नगर भदेशी रोड निवासी 17 वर्षीय ललित कुमार पुत्र स्वर्गीय रनवीर सिंह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था हर रोज की तरह बुधवार की सुबह 11:30 बजे अपने घर के बाहर ई रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था वही बराबर में लोहे का ड्रम रखकर उसमें पानी भर रहा था तभी अचानक जबरदस्त करंट लग गया युवक की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई मृतक की मां गायत्री देवी भाई रोहित जिला अस्पताल लेकर आया जहां इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया भाई वह माता बिना पुलिस के बताए मृतक के सबको अपने घर ले गए मृतक अपने पीछे एक भाई एक बहन एवं मां को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।

✒️ *पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े,जमकर चले लाठी-डंडे*
जलाली कस्बे के मोहल्ला मुबारिक निवासी मुकेश पाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह के अनुसार रविवार शाम करीब चार बजे बेटा सौरभ बघेल भैंसों का चारा डाल रहे थे। तभी मोहल्ले के अजय पाल पुत्र लालाराम, जीतु पुत्र तोताराम, तरबेश पुत्र किशन लाल, सुनील पुत्र किशनलाल, रामखिलाडी पुत्र गंगाराम, तोताराम पुत्र मुंशीलाल, गंगाराम पुत्र मुंशीलाल ने इकट्ठे होकर गाली-गलौज शुरू कर दी। बेटे ने विरोध किया तो लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर दिया। बेटे की चीख सुनकर वह पत्नी और अपने भाइयों अशोक कुमार व महावीर सिंह के साथ बचाने गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए डीडी अस्पताल भेज दिया।

✒️ *पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेने के लिए कराई वोटिंग*
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार के रक्षा विभाग (सिविल) में कर्मचारियों का जबरदस्त समर्थन मिला है। सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है, तो रक्षा विभाग के करीब चार लाख कर्मचारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। ओपीएस के लिए गठित नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) की संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य और एआईडीईएफ के महासचिव सी कुमार का कहना है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के बारे में रेलवे और डिफेंस कर्मियों का मत जानने के लिए 20 और 21 नवंबर को स्ट्राइक बैलेट कराया गया था। इसमें डिफेंस की 400 यूनिटों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। लगभग 99.9 फीसदी कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के पक्ष में मत दिया है।

✒️ *गभाना क्षेत्र में स्कूटी बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की उपचार के दौरान मौत*
जनपद संभल थाना सहसवान क्षेत्र के गांव भुणरी निवासी 18 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था 19 नवंबर को दिल्ली से अपने साथी तुषार के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहा था जैसे ही वह गभाना हाईवे पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही स्कूटी से भिडंत हो गई जिसमें किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए मेडिकल भेजो सूचना परिवारजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजन मेडिकल पहुंच गए यहां से उसे निजी हॉस्पिटल जेवर ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे माता-पिता दो भाइयों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️ *मडराक क्षेत्र में टेंपो की चपेट में आने से बच्चे की मौत*
मडराक थाना क्षेत्र के गांव पड़ियावली में मंगलवार को गली में खेल रहे एक बच्चे की टेंपो की चपेट में आने से मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।पड़ियावली निवासी पदम सिंह राजपूत के परिवार में पत्नी गुड़िया देवी, दो बेटे व दो बेटी सहित चार बच्चे हैं। मंगलवार की दोपहर 12 बजे सबसे छोटा बेटा निशांत 6 वर्षीय घर के पास गली में खेल रहा था। तभी तेज गति से छोटा हाथी गली से निकल रहा था इसी दौरान निशांत उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, परिजन उसे आनन-फानन अलीगढ़ अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इससे आक्रोशित लोगों ने टेंपो चालक की धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

✒️ *सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 66,023 पर बंद,निफ्टी में भी रही 28 अंक की बढ़त*
शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 66,023 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 28 अंक की बढ़त रही। ये 19,811 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है। कारोबार में मिडकैप चढ़कर और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुए। जबकि आईटी पावर, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। वहीं रियल्टी, बैंक, मेटल शेयरों में बिकवाली रही। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में शोहदे के डर से छात्रा ने घर से निकलना किया बंद*
थाना हरदुआगंज कस्बा की एक छात्रा ने एक शोहदे से परेशान होकर घर से निकलना बंद कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता छात्रा ने बताया कि वह बी एससी की छात्रा है। मौहल्ले का ही युवक काफी दिनों से परेशान करता आ रहा है। जब वह कॉलेज जाती है तो उसका पीछा करता है। साथ ही नये नये नम्बरों से कॉल करके परेशान करता है। पढाई न छूट जाये इसलिए उसने ये बात घर पर किसी को नहीं बताई। मगर जब वह स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने गई तो वह पीछा करते हुए युवक वहां भी आ धमका। जिसे देखकर वह डर गई। रास्ते में रोक कर अश्लील बातें कहते हुए उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब उसने इस बात की विरोध किया तो उसने भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। आरोपी उसके घर के पास मंदिर के पास बैठा रहता है। मजबूरन दो नवंबर को पीड़िता ने यह सभी बातें अपने घर वालों को बताई फिर वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। छात्रा काफी भयभीत एवं मानसिक रूप से बेहद परेशान है और अब घर से निकलना ही बंद कर दिया है।

✒️ *कबड्डी सीनियर में सौरभ व जूनियर में निखिल की टीम बनीं विजेता*
महानगर कस्बा के केशवकुंज स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। कबड्डी सीनियर वर्ग में सौरभ ठाकुर, जूनियर वर्ग में निखिल की टीम विजयी रहीं। खो-खो सीनियर वर्ग में गुंजन प्रथम, खो-खो जूनियर वर्ग में दुर्गेश की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक दलवीर सिंह के पौत्र युवा नेता अजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य शिवकांत रावत, जितेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, विपिन कुमार सिंह, हिमांशु माहेश्वरी, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र राघव, राजकुमार कुशवाह, हिमांशु शर्मा, धीरज शर्मा, सुनीता गौड़, रजनी शर्मा, उर्मिला सिंह, राधा आदि थे।

✒️ *डॉ. जेडए डेंटल कॉलेज में प्रोटोकॉल विकास पर कार्यशाला हुई आयोजित*
डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा क्राउन एंड ब्रिज और कोक्रेन इंडिया, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के सहयोग से व्यवस्थित समीक्षा और मेटा-विश्लेषण में प्रोटोकॉल विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, एएमयू के कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि छात्रों में शोध की प्रवृत्ति विकसित करना और उन धारणाओं की प्रामाणिकता की जांच करना महत्वपूर्ण है जो ज्ञान के हर क्षेत्र में रूढ़ि बन चुकी हैं। प्रोफेसर बालेंद्र प्रताप सिंह (निदेशक, कोक्रेन इंडिया, केजीएमयू से संबद्ध) और प्रोफेसर रघुवर दयाल सिंह (सह-निदेशक, कोक्रेन इंडिया) ने साक्ष्य-आधारित चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किये। मानद अतिथियों, मेडिसिन संकाय की डीन, प्रो. वीणा माहेश्वरी और जेएनएमसी के प्रिंसिपल और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. हारिस एम. खान ने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में इस तरह की कार्यशाला के महत्व पर चर्चा की। और कहा कि यह विशेष कर उन स्नातकोत्तर छात्रों के लिए लाभदायक है जो डिग्री की आवश्यकता की पूर्ति के लिए थीसिस जमा करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पूर्व, प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. शाइस्ता अफरोज ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेबा अंसार ने किया, जबकि डॉ. पंकज खराडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

✒️ *एएमयू में इस्लाम और नारीवाद पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई संपन्न*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामिक अध्ययन विभाग द्वारा इस्लाम और नारीवाद लैंगिक न्याय और समानता पर एक चर्चा विषय पर हाइब्रिड मोड में आयोजित एक राष्ट्रीय सेमिनार में शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों ने इस्लाम और नारीवाद के बीच के संबंधों पर चर्चा की और इसके विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया। अपने उद्घाटन भाषण में, यूजीसी-मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) की निदेशक डॉ. फायजा अब्बासी ने इस्लाम और नारीवाद के बीच संबंधों को समझने में संवाद और समझ के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि, विभाग के पूर्व अध्यक्ष, प्रोफेसर अब्दुल अली ने विभिन्न धर्मों में महिलाओं की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिसमें धार्मिक सिद्धांतों द्वारा लैंगिक भूमिकाओं को आकार देने और प्रभावित करने के विभिन्न तरीकों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। उन्होंने जोर दिया कि महिलाओं की स्थिति को समझने के लिए सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक संदर्भों का व्यापक अध्यन जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज मैं आपसे धार्मिक परंपराओं में महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले अनुभवों और चुनौतियों की विविधता पर विचार करने का आग्रह करता हूं। मानद अतिथि धर्मशास्त्र विभाग के डॉ. रेहान अख्तर ने धार्मिक ग्रंथों के विशेष संदर्भ के साथ नारीवाद के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला।

✒️ *भू-विज्ञान के छात्रों को वितरित की शाहिद फारूक छात्रवृत्ति*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए डॉ शाहिद फारूक छात्रवृत्ति के वितरण के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो फराहिम खान ने विभाग के दिवंगत प्रोफेसर शाहिद फारूक के शानदार करियर और सेवाओं के बारे में बात की, जिन्होंने भूविज्ञान के क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है। दिवंगत प्रो. शाहिद फारूक की पत्नी, अंग्रेजी विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर सैयदा नुजहत जेबा ने एम.एससी. (एप्लाइड जियोलॉजी) की छात्रा सुश्री हादिया को छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किया। प्रो. शाहिद फारूक के भूविज्ञान के प्रति जुनून और उन्नत उपकरणों और तकनीकों के प्रति उनके नवीन दृष्टिकोण पर विचार व्यक्त करते हुए, प्रो. जेबा ने विभाग और छात्रों के लिए उनके गंभी चिंतन का भी जिक्र किया। समारोह में एमएससी (एप्लाइड जियोलॉजी) के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। ‘शाहिद फारूक छात्रवृत्ति’ न केवल एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम है, बल्कि उत्कृष्टता की दिशा में कार्यरत भूवैज्ञानिकों के लिए एक मार्गदर्शिका भी है।

✒️ *अलीगढ़ के लोगों को मिलेंगे विश्व स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं*
आज 21 नवंबर 2023 को मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद के पेट रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुरेश सिंगला पत्रकारों से रूबरू हुए। डॉ. सिंगला ने बताया कि आज एल्कोहल का बढ़ता प्रचलन,खानपान की गलत आदत, फास्ट फूड का सॉफ्ट ड्रिंक के बढ़ते चलन के कारण लोगों में पेट रोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। सही परामर्श व इलाज न मिलने के कारण यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। उसका परिणाम यह होता है कि धन की भी हानि होती है। जान की भी हानि होती है। उन्होंने बताया कि पेट की कोई भी बीमारी लइलाज नहीं है सही समय पर सही इलाज व परामर्श के द्वारा उस बीमारी को समाप्त किया जा सकता है और व्यक्ति पहले की तरह से पूर्ण स्वस्थ हो जाता है। यहां तक की लिवर ट्रांसप्लांट व किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है आने वाले समय में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर अलीगढ़ में ही उपलब्ध हुआ करेंगे जिससे अलीगढ़ के लोग उनसे परामर्श ले सकें। आने वाले समय में पहले वह तीसरे मंगलवार को ओपीडी रहेगी।

✒️ *विश्व दर्शन दिवस निबंध लेखनी प्रतियोगिता में प्रीती यादव प्रथम व निदा मोअज्जम को मिला द्वितीय स्थान*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर समकालीन समय में दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रीती यादव ने पहला, निदा मोअज्जम ने दूसरा और सिदरा खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स संकाय के डीन प्रोफेसर आरिफ नजीर ने डॉ. अकील अहमद के साथ विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। अपने अध्यक्षीय भाषण में, प्रो. नजीर ने उपनिषदों, भगवद गीता और ऋग्वेद के छंदों को उद्धृत करते हुए भारतीय दर्शन की मूल विचारधारा का आह्वान किया। उन्होंने ज्ञान की पवित्र प्रकृति पर जोर दिया और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागअध्यक्ष डॉ. अकील अहमद ने इस दिन के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम आयोजक जैद अहमद सिद्दीकी ने विश्व दर्शन दिवस के महत्व पर चर्चा की। डॉ. आमिर रियाज ने बहुसांस्कृतिक दुनिया में दार्शनिक प्रतिबिंब’ विषय पर प्रकाश डाला, जिसमें कहा गया कि दर्शन, जिसे अक्सर अभिजात वर्ग के लिए विशेष समझा जाता है। विविध संस्कृतियों के बीच समझ और संवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

✒️ *पशु प्रयोगों के विकल्पों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा पशु प्रयोगों के विकल्पों पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और सोसायटी फॉर अल्टरनेटिव्स टू एनिमल एक्सपेरिमेंट्स-इंडिया की छठी वार्षिक बैठक का समापन हो गया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर अब्दुल अलीम, डीन छात्र कल्याण, एएमयू ने पशु प्रयोगों के विकल्पों को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के विकास पर जोर दिया। उन्होंने याद दिलाया कि विज्ञान, समाज और संस्कृति के बीच कितने गहरे सम्बन्ध हैं। उन्होंने उन अतिरिक्त लाभों का भी उल्लेख किया जो विधियाँ वैज्ञानिक समुदाय इन से प्राप्त कर सकता है। समारोह की अध्यक्षता पूरन चंद, सहायक आयुक्त (औषधि), अलीगढ़ मंडल द्वारा की गई। प्रोफेसर वाईके गुप्ता, प्रोफेसर एम अकबरशा, सविता नूतन, प्रोफेसर एस. रईसुद्दीन और कई अन्य प्रख्यात वक्ताओं ने पशु प्रयोगों के विभिन्न प्रकारों और विकल्पों की आवश्यकता के बारे में अपनी बातें रखीं। फार्माकोलॉजी विभाग के आयोजन सचिव और अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद जियाउर्रहमान ने विभिन्न प्रतोगिताओं के परिणाम घोषित किए। डॉ. बरखा शाक्य और डॉ. गरिमा जिंदल ने क्रमशः मौखिक प्रस्तुति और पोस्टर पुरस्कार के लिए मैट टेक पुरस्कार प्राप्त किया।

✒️ *आधुनिक भारत और जर्मनी के बीच बौद्धिक सम्बन्धों पर वार्ता हुई संपन्न*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के जर्मन अनुभाग द्वारा अनुवाद के नोड्स आधुनिक भारत और जर्मनी के बीच बौद्धिक इतिहास विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जॉर्ज-अगस्त-यूनिवर्सिटैट गोटिंगेन, जर्मनी के सेंटर फॉर मॉडर्न इंडियन स्टडीज में शोधकर्ता, डॉ. रजाक खान ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. खान ने एएमयू और जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान पर जोर देते हुए ज्ञान उत्पादन और वितरण में अनुवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से जेएमआई के सैय्यद आबिद हुसैन (1896-1978) के योगदान पर प्रकाश डाला जिन्होंने जर्मन विद्वान एडुआर्ड स्पैन्जर के साथ सहयोग किया और उर्दू-जर्मन अनुवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्घाटन विभागध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन प्रोफेसर मुहम्मद अजहर ने किया। इतिहास विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद ने अपने स्वागत भाषण में एएमयू और जर्मनी के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान के समृद्ध इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। श्री सैयद सलमान अब्बास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.