मथुरा,पहुंचेंगे प्रधानमंत्री,मोदी, मीराबाई,पर डाक टिकट व 525 रुपए का सिक्का करेंगे जारी,
✒️
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन-दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7.45 बजे वापसी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सांसद हेमा मालिनी मथुरा पहुंचेंगी। सांसद ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई है। सुरक्षा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को भी चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मथुरा नगरी छावनी में तब्दील है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है। जांच करने के उपरांत ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
✒️ *डिफेंस एंड स्पेस सहित विभिन्न सेक्टर में साझेदारी करेगा बेल्जियम, सीएम योगी से मिले राजदूत*
यूरोपियन देश किंगडम ऑफ बेल्जियम के भारत में राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ आये चार सदस्यीय दल ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में साझेदारी के लिए इच्छा व्यक्त की है। खासकर वेस्ट मैनेजमेंट, डिफेंस एंड स्पेस, सोलर प्रोजेक्ट और सेमी कंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में बेल्जियम की ओर से गहरी रुचि दिखाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान किंगडम ऑफ बेल्जियम के राजदूत डिडएर वेंडरहासेल्ट ने उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की तारीफ की। इस दौरान वीटो अरबिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एलएलसी के साउथ एशिया और इंडिया ऑपरेशंस के लीड इब्राहिम हफीउर रहमान ने कंपनी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण भी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया।
✒️ *सपा, बसपा और कांग्रेस में सेंध लगाने की तैयारी में जुटी बीजेपी*
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भी विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने का अभियान चलाया था। पार्टी को इसमें बड़ी सफलता मिली थी। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस में सेंध लगाने की तैयारी शुरू की है। पार्टी की ओर से जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक विपक्षी दलों के प्रभावशाली नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए चिह्नित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए राकेश सचान को योगी कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया। अब लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी फिर उस प्रयोग को दोहराने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने सभी जिलाध्यक्षों को जिले में विपक्षी दलों के प्रभावशाली नेताओं को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं जो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
✒️ *खेती के लिए नलकूप कनेक्शन पर करीब 14 लाख किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली*
उत्तर प्रदेश में खेती के लिए नलकूप कनेक्शन लेने वाले करीब 14 लाख किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने का आदेश जल्द जारी होने वाला है। बिजली बिल में 100 फीसदी माफी की यह योजना एक अप्रैल 2023 से ही प्रभावी मानी जाएगी। अप्रैल से अब तक जिन किसानों ने अपने नलकूप कनेक्शन का बिल दिया है। पावर कॉरपोरेशन उसे वापस करेगा। इसकी तैयारी शासन से लेकर कॉरपोरेशन स्तर तक की जा रही है।
✒️ *शीतकालीन सत्र में 29 नवंबर को प्रदेश सरकार पेश करेगी पहला अनुपूरक बजट*
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में 29 नवंबर को प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र जारी किया गया। 28 नवंबर को सत्र के पहले दिन का प्रस्तावित कार्यक्रम बुधवार को दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। 29 नवंबर को औपचारिक कार्य में अध्यादेश, अधिसूचना और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। विधेयकों का पुनःस्थापन किया जाएगा। दोपहर 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 30 नवंबर को अनुपरक मांगों पर चर्चा होगी। चार अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
✒️ *जीएसटी विभाग ने स्विगी व जोमैटो को 750 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस किया जारी*
ग्राहकों से डिलीवरी चार्ज के नाम पर कमाई करने और उस पर टैक्स न भरने के मामले में जीएसटी विभाग ने स्विगी व जोमैटो को 750 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इसमें 400 करोड़ का नोटिस जोमैटो को और 350 करोड़ का स्विगी को भेजा गया है। यह रकम जुलाई, 2017 से मार्च, 2023 के बीच की है। इनके डिलीवरी चार्ज पर 18 फीसदी का जीएसटी लगाया गया है। दोनों कंपनियों का कहना है कि डिलीवरी चार्ज डिलीवरी पार्टनर्स की ओर से वहन की जाने वाली लागत है, जो घर-घर खाना देने जाते हैं। कंपनियां बस ग्राहकों से वह लागत वसूलती हैं और डिलीवरी पार्टनर्स को दे देती हैं।
✒️ *गुजरात की तर्ज पर यूपी में ठेके पर उठाए जाएंगे बस अड्डे*
गुजरात की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश यूपी के बस अड्डे भी ठेके पर उठाए जाएंगे। इन बस अड्डों को कोई भी व्यक्ति या संस्था आदि ले सकती है। इसके बाद बस अड्डे की दुकानों के टेंडर वही कराएंगे, जिसके एवज में रोडवेज को तय धनराशि दी जाएगी। प्रबंध निदेशक, रोडवेज मासूम अली सरवर के अनुसार बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी गई है। रोडवेज का लक्ष्य है कि किसी एक व्यक्ति या संस्था को पूरा बस स्टेशन ही कॉन्ट्रैक्ट पर दे दिया जाए, जिससे बार-बार के टेंडर का झंझट खत्म हो जाएं।
✒️ *बन्नादेवी थाने में भाजपाइयों का हंगामा,डॉक्टर पर मुकदमे की कर रहे मांग*
मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में 20 नवंबर को हुए घटनाक्रम में 22 नवंबर को भाजपाई डॉक्टर पर मुकदमे के लिए बन्नादेवी थाने पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सीओ ने उन्हें काफी देर तक समझाया और जांच के आधार पर कार्रवाई का भरोसा देकर वापस भेज दिया। 20 नवंबर को महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्ची की मौत पर जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान भाजपाइयों ने महिला डॉक्टर पर इरादतन हत्या का आरोप लगाकर जमकर खरीखोटी सुनाई थी। मामले में थाने में तहरीर भी दी गई थी। इसी मामले में भाजपाई संजू बजाज की अगुवाई में थाने पहुंचे और मामले में मुकदमे की मांग करते हुए हंगामा किया। काफी देर तक चले हंगामे की खबर पर सीओ द्वितीय मौके पर आ गए। उन्होंने घंटों तक बातचीत के बाद उन्हें समझाया। तब जाकर भाजपाई वापस गए। सीओ ने उन्हें जांच का भरोसा देकर वापस भेजा है।
✒️ *सीनियर पुरुष प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाएं अपने दांव पेंच*
महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सीनियर पुरुष प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच से सभी को चोंका दिया। फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती का आयोजन हुआ। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में सीनियर पुरुष प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ और अलीगढ़ के पहलवानों का दबदबा रहा।
✒️ *अनुपस्थित मिले चार प्रधानाध्यापकों सहित 13 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन*
प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अधिकारियों के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित चार प्रधानाध्यापकों समेत 13 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। जिले के अधिकारियों ने 18, 20 और 21 नवंबर को विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इसमें प्रधानाध्यापक कमलेश कमार, सूरज पाल, मोहम्मद मुस्तकीम खान, गीता वर्मा, सहायक अध्यापिका पूनम गुप्ता, स्वदेश, श्वेता गुप्ता, शिक्षामित्र भुवनेश्वरी शर्मा, विजय रानी, अभिषेक कुमार कौशिक, शिव ओम कुमारी, अशोक कुमार अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन- मानदेय बीएसए ने रोक दिया है।
✒️ *नीट यूजी परीक्षा पात्रता में हुआ बदलाव,मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होंगे पात्र*
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान या बायोटेक्नोलॉजी विषयों के साथ अतिरिक्त विषय के रूप में भी अंग्रेजी ली हो और मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो, वे अब नीट-यूजी में शामिल होने के पात्र होंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मुताबिक, निर्णय उन छात्रों पर भी लागू होगा, जिनका आवेदन पहले खारिज हो चुका है। नए नियमों के तहत अब छात्र विदेशी संस्थानों में दाखिले के लिए पात्रता प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं। जबकि, देश के संस्थानों के लिए पात्र उम्मीदवार नीट-यूजी 2024 में शामिल हो पाएंगे। एमबीबीएस में दाखिले में आयोग ने पहले जो नियम बनाए थे, उसमें भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान या बायोटेक्नोलॉजी में कक्षा 11वीं व 12वीं में लगातार दो साल तक नियमित अध्ययन और अंग्रेजी विषय अनिवार्य था। प्राइवेट छात्र पात्र नहीं थे। जीव विज्ञान या बायोटेक्नोलॉजी या पात्रता के लिए जरूरी विषय की पढ़ाई 12वीं पास करने के बाद अतिरिक्त विषय के रूप में नहीं की जा सकती थी। इन नियमों को दिल्ली हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था।
✒️ *जिला मलखान सिंह अस्पताल की लैब में चार बजे तक लिए जाएंगे खून के सैंपल*
जिला मलखान सिंह अस्पताल की लैब में चार बजे तक सैंपल देने के समय में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। शासन के आदेश पर यह व्यवस्था जिला अस्पताल में लागू कर दी गई है। हालांकि इमरजेंसी में सैंपलिंग की सेवा देर रात तक पहले से थी। मगर अब चार बजे तक की सुविधा ओपीडी सेवा में शुरू कर दी गई है। अब तक व्यवस्था थी कि अगर ओपीडी में किसी मरीज को जांच के लिए लिखा जाता है और वह दो बजे के बाद लैब में पहुंचता है तो सैंपल नहीं लिया जाता था। इससे मरीज को अगले दिन आना पड़ता था। फिर सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़ता था। तब उसका उपचार शुरू हो पाता था। मगर,अब ओपीडी मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है कि सैंपल चार बजे तक लिए जा सकेंगे। ताकि अगले दिन सुबह आने पर उसे जांच रिपोर्ट मिल सके और उपचार भी शुरू हो सके। मलखान सिंह जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उनके यहां शासन के आदेश पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इधर, भाजपा नेता डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ ने इस सुविधा के शुरू करने पर शासन के फैसले की प्रशंसा की है।
✒️ *प्रतिष्ठानों पर हलाल लिखे उत्पाद मिलने पर किया जाएगा मुकदमा दर्ज*
बाजार में प्रतिष्ठानों पर चेकिंग के दौरान हलाल लिखा उत्पाद मिला तो मुकदमा कायम होगा। मुकदमा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से कराया जाएगा। शासन ने अभी हाल ही में हलाल लिखे उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई है। एडीएम सिटी न्यायालय में यह कार्रवाई होगी। चार दिनों की छापेमारी में जिले के चार दुकानदारों के यहां हलाल प्रमाणन वाले उत्पाद मिले हैं। नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मुदमा दर्ज होगा। नमूना फेल नहीं होने पर भी प्रतिबंधित सामान की बिक्री के आरोप में मुकदमा होगा। शासन के निर्देशानुसार हलाल प्रमाणपत्र उत्पादों के भंडारण, वितरण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले में एक दर्जन टीमें गठित की गई हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पिछले चार दिन में चार स्थानों से हलाल प्रमाणन वाले उत्पाद जब्त किए जा चुके हैं। इनमें रजा नगर पुलिया स्थित अलमरीम मेगामार्ट से धनिया मिर्च और पावभाजी पाउडर मिला था।
✒️ *पुलिस उपमहानिरीक्षक ने चारों जिले के पुलिस कप्तानों संग की मासिक बैठक*
पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने रेंज के चारों जिलों के पुलिस कप्तानों संग मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान अलीगढ़ की समीक्षा में पिछले माह की अपेक्षा इस माह हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी आदि अपराधों में कमी पाई। जबकि एटा, हाथरस व कासगंज में आंशिक वृद्धि होना पाया। इस पर उन्होंने अंकुश के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मिशन जागृति अभियान की सफलता के निर्देश दिए। महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाली’ घटनाओं में 10 दिन में आरोपपत्र लगाने व न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर 30 कार्यदिवस में सजा कराने और लंबित प्रकरणों में शीघ्र आरोप पत्र लगानें को कहा। गोकशी की समीक्षा में पाया कि अलीगढ़ में 27 अपराधियों पर गैंगस्टर, एटा में 03 के विरुद्ध एनएसए, 28 के विरुद्ध गैंगस्टर, हाथरस में 20 के विरुद्ध गैंगस्टर व कासगंज में 19 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है। एटा में दो अपराधियों से करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने भूमि विवाद, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 21 नवंबर से शस्त्र लाइसेन्स धारकों के सत्यापन के लिए 10 दिवस का विशेष अभियान चलाने, छह माह में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
✒️ *शिकायत मिलने पर खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य विभाग ने भरा बर्फी का नमूना*
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर अभियान जारी है। बुधवार को शहर के थाना गांधीपार्क के अचलताल स्थित श्री गिलहराज मंदिर के निकट प्रसाद की दुकान, बाबा भोग भंडार से शिकायत के आधार पर मावा की बर्फी का एक नमूना लिया गया। मावा मंडी स्थित बाबा डेरी से सप्लाई होने की जानकारी होने पर खाद्य कारोबारी विवेक के खाद्य प्रतिष्ठान बाबा डेयरी से मावा का एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किया।
✒️ *जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को नोटिस दिए जाने पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी*
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक समद रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय ने की। बैठक में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को नोटिस दिए जाने पर आपत्ति जताई। पदाधिकारियों ने कहा कि एक-दो दिन में जीएसटी एडिशनल कमिश्नर से मुलाकात कर समस्या को विस्तृत रूप से उठाया जाएगा और इसका समाधान कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने लखनऊ में सचिव स्तर पर व्यापारियों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है। प्रदेश मंत्री अनिल सेंचुरी ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभाग जनता के प्रति अपने दायित्वों व कर्तव्यों को भूलकर केवल व्यापारियों व आमजन से कानून का पालन करने की अपेक्षा रखते हैं। सुरेश चंद ने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर विनोद आरवी, सरदार ढाल सिंह, विशाल भगत, हाजी सुलेमान, ठा. राजीव सिंह, मो. इनाम, अनूप गुप्ता, विष्णु ठाकुर, धुर्वेश चंद आदि मौजूद रहे।
✒️ *आयुर्वेद दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर में 150 रोगियों का परीक्षण कर मुफ्त वितरित की दवा*
आठवे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंदौस से डॉक्टर नेहा केसरी एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोमत से डॉक्टर रिचा लावानिया द्वारा ग्राम पंचायत सुजानपुर, खैर,अलीगढ़ में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में औषधि का वितरण किया गया। कैंप में राकेश एवं ममता भी सहायक के रूप में उपस्थित रहे।