जोधपुर,ट्रेनिंग के बाद बूथ के लिए कूच:दो पारी में रवाना होंगे दल, फलौदी,ओसियां, भोपालगढ, लोहावट,व शेरगढ,के लिए पहला दल निकला,
*जोधपुर*
विधानसभा आम चुनाव में पोलिंग बूथ के लिए आज टीमें रवाना हुई। दस विधानसभा के लिए टीमें दो पारी में पोलिंग बूथ पहुंचेंगी। पहली पारी की टीम रवाना हो चुकी है। दूसरी पारी की टीम 11 बजे ट्रेनिंग के बाद 12 बजे बूथ के लिए निकलेंगी।
मतदान दलों का तीसरी व अंतिम ट्रेनिंग करवा कर रवाना किया गया। सुबह 7 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आज शुक्रवार को दो पारियों में होगी।
सुबह पहली पारी का दल रवाना हुआ।
सुबह पहली पारी का दल रवाना हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से 122-फलौदी, 125-ओसियां, 126-भोपालगढ़ और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से 123-लोहावट, 124-शेरगढ़ के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण सुबह 7 बजे से शुरु हुआ और टीम 9 बजे रवाना हुई।
इसी प्रकार
पॉलिटेक्निक कॉलेज से दल रवाना हुए इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी, हिमांशु गुप्ता, एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
पॉलिटेक्निक कॉलेज से दल रवाना हुए इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी, हिमांशु गुप्ता, एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कार 127-सरदारपुरा, 128-जोधपुर, 130-लूणी के मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से तथा 129-सूरसागर, 131-बिलाड़ा के मतदान दलों का राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय प्रशिक्षण 11 बजे से तथा रवानगी दोपहर 12 बजे होगी।