बाड़मेर,28 घोड़ों पर निकली एक साथ 28 दूल्हे की बंदोली,समाज, ने पांचवां करवाया,सामूहिक विवाह, मतदान करने की दिलाई शपथ,

0

बाड़मेर,28 घोड़ों पर निकली एक साथ 28 दूल्हे की बंदोली,समाज, ने पांचवां करवाया,सामूहिक विवाह, मतदान करने की दिलाई शपथ,


*बाड़मेर*
शादियों में बढ़ रही फिचूलखर्ची को रोकने के लिए खत्री समाज ने अनूठी पहल करते हुए एक साथ 28 जोड़ों का एक साथ एक ही समय में मंडप पर सामूहिक विवाह करवाया। शादी की पूरी रस्में निभाई गई जो एक पिता अपनी बेटी व बेटों के लिए निभाते है। खत्री समाज का कहना है कि एक शादी में लाखों रुपए खर्च होते है इस फिचूलखर्ची को रोकने के लिए समाज के लोगों ने सामूहिक विवाह करवाने चलन शुरू किया। प्रोग्राम के दौरान वहां पर बैठे दुल्हा-दूल्हन सभी को 25 नवंबर को मतदान करने की भी शपथ दिलाई गई।

एक साथ 28 दुल्हों की निकली बारात, एक साथ, एक जगह पर हुए फेरे।
एक साथ 28 दुल्हों की निकली बारात, एक साथ, एक जगह पर हुए फेरे।
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनावों के बीच शादियों की सीजन में खत्री समाज ने पांचवां सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन करवाया। इसमें 28 जोड़ों के साथ एक ही पांडाल में सामूहिक हुआ।प्रोग्राम में अहमदाबाद, डीसा, जैसलमेर गंगानगर, जोधपुर, जालौर और गुजरात के कई शहरों से लोग इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। कुमकुम पत्रिका से लगाकर वस्त्र प्रीतिभोज गहने आर्थिक सहयोग और अन्य व्यवस्थाओं को भी समाज बंधुओं ने अपने जिम्मे लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।

समाज के लोगों को दिलाई मतदान की शपथ।
समाज के लोगों को दिलाई मतदान की शपथ।
एक साथ 28 घोड़े पर सवार हुए दुल्हा

सामूहिक प्रोग्राम में बाड़मेर सहित आसपास के जिलों के 28 जोड़ों की शादी एक साथ करवाई गई। 28 घोड़ों पर दूल्हा को बैठाकर बंदोली निकाली गई। इसके बाद एक साथ सभी ने दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई गई। वहीं सभी का एक ही समय पर अलग-अलग मंडप में बैठाकर 28 पंडितों द्वारा फेरे करवाए गए। सभी को मंगलसूत्र भी पहनाए गए है।

बाड़मेर में सामूहिक विवाह में एक साथ वर-वधू को माला पहनाई।
बाड़मेर में सामूहिक विवाह में एक साथ वर-वधू को माला पहनाई।
एक साथ हुए फेरे और प्रोग्राम

सामूहिक विवाह महोत्सव का आगाज गणेश स्थापना के साथ हुई। 28 जोडों के परिजनों ने उपस्थित रहकर इस गणेश स्थापना की विधि को पूरा करवाया। वही उसके बाद अहमदाबाद हाईवे से लेकर कुशल वाटिका तक डीजे और बैंड की धुन पर 28 दुल्हों की बंदोली निकाली गई, यह खास आकर्षण का केंद्र रही । वहीं बंदोली का विवाह पांडाल स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बंदोली के पहुंचने पर 28 हुल्हो की बारात का स्वागत किया गया उसके बाद पंडितों की निश्रा में सामेला, तोरण के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

खत्री समाज ने आज पांचवां विवाह करवाया।
खत्री समाज ने आज पांचवां विवाह करवाया।
मतदान की दिलाई शपथ

सामूहिक समारोह में डीएसीएन के प्रबंधक कन्हैयालाल डलोरा ने प्रोग्राम में बैठे जोड़े, परिजनों और समाज के लोगों को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.