नवसृजित,प्राथमिक विद्यालय, दादर मंडी, में आयोजित हुई रोगाणुरोधी जागरुकता सप्ताह|
*छात्र-छात्राओं के बीच चलाया रोगाणुरोधी जागरुकता*
दिनांक-24-11-2023
पटना, वैश्विक स्तर पर 18 से 24 नवंबर तक मनाई जाने वाली विश्व रोगाणुरोधी जागरुकता सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दादरमंडी, गुलजारबाग, पटना में शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा किया गया। इसमें मध्य विद्यालय रमना एवं प्रेस मध्य विद्यालय गुलजारबाग के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए श्री गुप्ता ने वर्ग – 8 की विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के अध्याय – 7 के पाठ ‘सूक्ष्मजीवों का संसारः सूक्ष्मदर्शी’ से जोड़कर सूक्ष्मजीव यथा जीवाणु, विषाणु, कवक एवं अन्य परजीवियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा इन रोगाणुओं से बचने के लिए रोगाणुरोधी जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
श्री गुप्ता ने बताया कि रोगाणुरोधी में एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटीवायरस, एंटीफंगल, और एंटीपैरासाइटिक्स शामिल हैं। रोगाणुरोधी का उपयोग मनुष्य, जानवर एवं पौधों में संक्रामक रोगों को रोकने और उनका इलाज करने के लिए किया जाता है। यह सप्ताह रोगाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में जागरूकता और समझ में सुधार के लिए हर साल 18 से 24 नवंबर तक मनाया जाता है। वर्ष 2023 का थीम – ‘रोगाणु रोधी प्रतिरोध को एक साथ रोकना’ है।
जागरूकता कार्यक्रम में अनुराधा कुमारी, सना खातून, सना आफरीन, तरन्नुम परवीन, श्वेता कुमारी, करुणा कुमारी, बॉबी कुमारी, विकास कुमार, प्रिया राज, रागिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुमन कुमारी, प्रिया कुमारी, माही कुमारी, जुली कुमारी, एंजेल कुमारी, लाली कुमारी, साक्षी कुमारी, सनी कुमार, रागिनी कुमारी, वंदना कुमारी, श्रुति, सिमरन, संजना, कुमकुम, खुशी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपांजलि रानी एवं प्रथम संस्था के सुनील कुमार की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही।
