हरदुआगंज,व गभाना,सीएचसी सेन्टर में डॉ.व स्टॉफ के भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर की उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग,
बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. किशोर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने हरदुआगंज सीएचसी सेन्टर के इंचार्ज डॉ व स्टाफ ने 16 नवंबर को तीन लोगों की गम्भीर चोट आने पर भी साधारण चोट दिखाई है। जो सरासर विपक्षी पार्टी से मिलीभगत का परिणाम है दूसरा गभाना सीएचसी सेन्टर पर भी 17 सितंबर को डॉ. की मिलीभगत के कारण तीन लोगों की ग़लत रिपोर्ट बनाई और बुजुर्ग महिला से अभद्रता की उक्त संदर्भ में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यालय विष्णुपुरी से पैदल मार्च निकालकर सैकड़ों बेरोजगार मजदूरों व किसानों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह ने कहा कि जब तक सीएचसी हरदुआगंज व गभाना के इंचार्जों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सीएमओ व प्रशासन की होगी। उक्त प्रकरण में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी किसान, बेरोजगार व मजदूर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जन जागरण अभियान चलाकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मंगल सैनी, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ आलोक कुमार,तहसील अध्यक्ष कोल चिकित्सा प्रकोष्ठ फैजान, जिला संरक्षक हेमंत शर्मा, नवीन विश्वामित्र, लाला राम नगला मसानी, संजय कुमार, सुंदर लाल कश्यप,आदि सैकड़ों किसानों की मौजूदगी रही।
✒️ *सेंसेक्स 47 अंक की गिरावट के साथ 65970 पर हुआ बंद*
शेयर मार्केट हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं आज सुबह शेयर बाजार सपाट खुला था। बाजार में आईटी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 47 अंक की गिरावट के साथ 65,970 पर बंद हुआ। वहीं दिन के दौरान, यह 207 अंक उछलकर 66,101 के उच्चतम और 65,894 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 7 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 19,794 पर पहुंच गया।