राजस्थान, विधानसभा चुनाव, में मुख्यमंत्री, और पूर्व सीएम, सहित कई दिग्गज नेताओं ने दांव पर लगाई साख|

0


राजस्‍थान में कल यानी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी की मौत के बाद अब 199 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 1,863 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सचिन पायलट समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता 1,863 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। सरदारपुर विधानसभा सीट से सीएम अशोक गहलोत को टक्‍कर देने के लिए भाजपा ने अपने दिग्गज नेता डॉ. महेंद्र राठौड़ को चुनावी जंग में उतारा है। बता दें कि राठौड़ जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्होंने रिजाइन कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.