महिला के बूथ पहुंचने से पहले पड़ा वोट: महिला बोली- पता नहीं किसने
*बाड़मेर*
गांधी चौक बूथ संख्या 109 पर महिला पहुंचने पहले पड़ा वोट।
बाड़मेर जिले की सात विधानसभाओं पर सुबह से वोटिंग चल रही है। बाड़मेर विधानसभा सीट के शहर गांधी चौक स्कूल में एक महिला वोट देने पहुंची। लेकिन उससे पहले भी महिला का वोट किसने ने दे दिया। महिला का आरोप है कि मेरा वोट किसने फर्जी डाल दिया। मैंने अधिकारियों को कहा कि मैं तो अभी वोट देने आई हूं उससे पहले मेरा वोट किसने ने दे दिया। लेकिन बूथ प्रभारी ने कहा कि आपका वोट हो चुका है। महिला मैं किसी को जानती नहीं हूं इस वजह से किसी को शिकायत नहीं की है।
दरअसल, जिले की 7 विधानसभा के 2235 बूथों पर मतदान प्रक्रिया चल रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग धीरे-धीरे बढ़ रही है। 1 बजे तक करीब 39.05 प्रतिशत तक मतदान हो गया है। महिला हसमत पत्नी हबीबबुला का कहना है कि बाड़मेर विधानसभा के गांधी चौक बूथ संख्या 109 पर वोटिंग करने के लिए पहुंची। जब वोटिंग करने के लिए सेंटर के अंदर प्रवेश की तो सेक्टर ने अधिकारी ने कहा कि आपने वोट डाल दिया। महिला ने कहा कि मैं तो अभी आई हुई वोट किसने ने डाल दिया। इसके बाद महिला बाहर बैठ गई।
हसमत का कहना है कि वोट देने के लिए आई तो बोल रहे है कि वोट दे दिया आपने। मैं तो बूथ पर अभी आई हूं। अब पता नहीं किसने ने वोट दिया है। अधिकारी बोलने लगे वोट आपने ने दिया तब मैंने उनको कहा कि अब बूथ पर नहीं आई। कहा सुबह जल्दी आपने वोट दे दिया। अब पता नहीं किसने वोट दिया है। महिला बोली मैं किसी को जानती नहीं हूं किसको शिकायत करूं। बाहर एजेंट बैठे है उनको बोला है। किसी और ने दिया होगा मुझे यह पता नहीं हैं। मैंने वोट दिया नहीं। मेरा वोट नहीं लगा है। दुख तो हा रहा है लेकिन अब क्या करूं।
रिटर्निग ऑफिसर समुंदर सिंह भाटी के मुताबिक हमारे पास में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।