सारंगपुर, पुलिस महिलाओं, एवं बालक बालिकाओं, के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान, लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम|

0

सारंगपुर, पुलिस महिलाओं, एवं बालक बालिकाओं, के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान, लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम|

सारंगपुर, पुलिस महिलाओं एवं बालक बालिकाओं, के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम|
जिला मुख्यालय राजगढ

नाबालिग बालिका को 01 दिवस में दस्तयाब करने मे थाना सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता


महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सारंगपुर, पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालक एवं बालिकाओं को दस्तयावी हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) ले द्वारा बालक/ बालिकाओं के दस्तायावी एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तरत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा व एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को नाबालिग बालिका की दस्तयाबी करने मे सफलता प्राप्त हुई है।


दिनांक 24/11/23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी पुत्री उम्र 17 को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 634/23 धारा 363 भादवि को पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना अपहर्ता/ नाबालिग बालिका को दिनांक 26/11/2023 को दस्तयाब किया
जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया जिसके पालन में एसडीओपी सारंगपुर के निर्देशन मे अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई जिसमें मात्र 01 दिन के अंदर ही अपहर्ता को दस्तयाब किया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराज सिंह , उनि संगीता शर्मा, प्रआर नवीन राजपूत महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.