बाबा नगर आनंदम केंद्र में हुआ आनंद कार्यक्रम अल्पविराम //आज 19.12.2023 को बाबा नगर आनंदम केंद्र (आंगनवाड़ी) में लगभग 25 महिलाओं के लिए अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया आनंदम सहयोगी श्रीमती भावना गावस्कर जी द्वारा प्रार्थना ए मालिक तेरे बंदे हम की गई।

श्री मुकेश बिले द्वारा 30 सेकंड में तलिया एक्टिविटी कराई एवं चले आनंद की ओर सत्र लिया गया आनंदम सहयोगी श्री विनोद राखे जी द्वारा ज्योत से ज्योत जलाते चलो गीत सुनाया गया। श्रीमती वैशाली राखे, आनंदम सहयोगी,श्रीमती अंजिता जी, निकिता जी, उषा जी, पूजा जी एवं लगभग 20 प्रतिभागियों की गरिया उपस्थिति रही। अंजीता जी, उषा जी ने मदद की कहानी साझा जी। श्री बिले जी बताया मदद नेकी के बैंक में जमा हो जाती है और जब आपको जरूरत पड़ती है तो ईश्वर को कोई देवदूत भेज देता है। – मुकेश बिले, भोपाल जिला संपर्क व्यक्ति एवं मास्टर ट्रैनर, राज्य आनंद संस्थान,मध्य प्रदेश भोपाल