डिप्लोमा प्राप्त कर कृषकों का अच्छा मार्गदर्शन करें
– सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर
कृषि आदान विक्रेताओं के लिए ’’देसी’’ कोर्स के द्वितीय बैच का शुभारम्भ आगर-मालवा, 27 दिसम्बर/हमारा देश कृषि प्रधान है, यह हर कोई व्यक्ति कृषि से डायरेक्ट एवं इनडायरेक्ट तरीके से जुड़ा है, इसलिए कृषि से जुड़ी जो भी किसानों की समस्या हो वह डिप्लोमा प्राप्त करने के दौरान अर्जित की गई शिक्षा के माध्यम से समाधान करे तथा कृषकों का अच्छा मार्गदर्शन करें, यह उद्गार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने बुधवार को कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ’
’मैनेज’’ हैदराबाद के माध्यम से कृषि आदान विक्रेताओं के लिए ’’डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर मैनेजमेन्ट फॉर इनपुट डीलर्स’’ (देसी) के 48 सप्ताह के कोर्स के द्वितीय बैच के शुभारम्भ अवसर पर प्रतिभागियों से कही। कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित द्वितीय बैच कोर्स के शुभारम्भ कार्यक्रम के प्रारंभ में सीईओ श्रीमती कौर द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर कृषि आदान विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल आर्य, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपीएस शक्तावत, कोर्स फैसीलेटर सेवानिवृत्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी आरबी सोनी, उप संचालक कृषि विजय चौरासिया, परियोजना संचालक आत्मा एनवी वर्मा, समर्थ्य प्रोड्यूसर कम्पनी सीईओ रामसिह ठाकूर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृषि आदान विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष ,उप संचालक कृषि ने सम्बोधित कर प्रतिभागियों से कहा कि कोर्स के दौरान प्रति सप्ताह लगने वाली कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहकर गंभीरतापूर्वक ज्ञान अर्जित करें, जिससे किसानों को तकनीकी मागदर्शन देने में आसानी हो। डॉ. आरपीएस शक्तावत ने बताया कि इस कोर्स के दौरान 40 दिन अभ्यर्थियों के लिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाएं लगेगी तथा 08 दिवस विभिन्न संस्थाओं में फिल्ड विजिट करवाई जाएगी। साथ ही लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी, उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होगा एवं प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
क्रमांक-155