अपहृत नाबालिग बालिका को नरसिहगढ़ पुलिस द्वारा गुजरात के वाकानेर से दस्तयाव

*अपहृत नाबालिग बालिका को नरसिहगढ़ पुलिस द्वारा गुजरात के वाकानेर से दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की*
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व में अपहर्ता नाबालिक बालिका को जिले के थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ की टीम ने किया दस्त्याब।
दिनांक 16/11/23को फरियादी निवासी बगुची मोहल्ला नरसिहगढ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बहन को दिनांक 15/11/23 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर ले गया है फरियादी की सूचना पर थाना नरसिहगढ़ में अपराध क्रमांक 742/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था नरसिंहगढ़ पुलिस के द्वारा नाबालिग अपहृत बालिका को 26/12/23 को गुजरात के वाकानेर शहर से दस्तयाव किया एवं आरोपी सुशील वर्मा 19 साल एवं आरोपी के सहयोगी अमन कुशवाह उम्र 19 साल सर्व निवासी बलबटपुरा पचोर थाना पचोर को गिरफ्तार कर अपहृत बालिका के कथनों के आधार पर धारा 366, 366A, 3762N, भादवि 5L/6 पक्सो एक्ट 3(2)(5), 3(2)( 5a), 3 (1)(w)(I) sc st एक्ट इजाफा कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह वाघेला, उप निरी. अमित त्यागी, सहायक उप निरीक्षक मनोहर साहू, आर. दीपक यादव, आर. राजमल एवं सायबर सेल से आर.कुलदीप, महिला आर.रश्मी शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।