इंदौर गोलू शुक्ला ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर आशीर्वाद लूंगा-

0

इंदौर गोलू शुक्ला ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर आशीर्वाद लूंगा

कुर्सी पर बैठकर सम्मान नहीं कराऊंगा
ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर आशीर्वाद लूंगा- गोलू शुक्ला

सर्व ब्राह्मण समाज, इंदौर द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान समारोह रखा गया था।
कार्यक्रम के आयोजक विकास अवस्थी, कन्नू मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय द्वारा तय किया गया था कि मंच के बीच में कुर्सी पर नवनिर्वाचित विधायक को बैठाकर ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार कर पुष्प एवं अक्षत वर्षा से सम्मान किया जाएगा।
जब नवनियुक्त विधायक गोलूजी शुक्ला को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा की ब्राह्मण खड़े हो और मैं कुर्सी पर बैठकर सम्मान कराउ ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।
मैं सभी ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।


गोलूजी के इस विचार को सुनकर उपस्थित सभी विद्वत ब्राह्मण प्रसन्न हुए और आशीर्वाद प्रदान किया। ब्राह्मण मंडली में वैदिक विद्वान सर्वश्री विनायकजी पांडे रामचंद्रजी शर्मा, गणेशजी शास्त्री, गोपालजी पुजारी, प्रधुम्नजी दीक्षित, भवानीशंकरजी शास्त्री, प्रदीपजी जोशी, अनिरुद्धजी दीक्षित शामिल थे। मंत्रोचार से सम्मान के पश्चात समाज के संयोजक सत्यनारायणजी सत्तन, अध्यक्ष योगेशजी मिश्रा उपाध्यक्षगण दिनेशजी शर्मा जसराजजी मेहता, पहलाद किशोरजी मिश्रा, अशोकजी चतुर्वेदी, नरेंद्रजी तिवारी द्वारा शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया ।


इस अवसर पर उद्योगपति प्रेमजी मिश्रा, एमआईसी सदस्य बबलूजी शर्मा, पार्षद मनोजजी मिश्रा, आनंदजी पुरोहित, बाबाजी दीक्षित, लक्कीजी अवस्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर 247 विद्यार्थियों को 31-31 सौ रु.की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन अंकित त्रिवेदी ने किया। स्वागत भाषण लालजी तिवारी ने दिया। अतिथि स्वागत प्रमोद दुबे, लोकेश शर्मा, आकाश मेहता, अभय तिवारी सहित केंद्रीय समिति सदस्य ने किया। अंत में आभार अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने माना।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति कोष में आर्थिक सहयोग करने वाले सहयोगी एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.