हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने ट्रक, बस खड़े करना शुरू कर दिया है

0

*फैलती जा रही विरोध की आग*



हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने ट्रक, बस खड़े करना शुरू कर दिया है पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म होने की आशंका में पंपों पर भीड़ है, रसोई गैस आपूर्ति ट्रक भी प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन अपनी तरफ से मैदान में उतरा है और डिपो पर भी बात कर रहा है, ताकि टैंकर चल सकें। लेकिन यह मुद्दा शहर, प्रदेश स्तर का नहीं होकर ऑल इंडिया स्तर का है, जिससे दिक्कत हो रही है। इंदौर-भोपाल मार्ग पर भी ट्रैफिक बाधित है।एआईसीटीएसएल की बसें भी प्रभावित हुई है लोकल सिटी बसें भी प्रभावित हो रही है, कारण ड्राइवर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं इंदौर-उज्जैन मार्ग व अन्य मार्ग भी बाधित हुए हैं। हाल ही में केंद्र ने हिट एड रंन एक्ट में बदलाव किया है- अब इसमें दो की जगह दस साल की सजा का प्रावधान है, थाने से जमानत नहीं होगी, घायल को सात लाख देना होंगे। घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाने पर सजा होगी। यह एक अप्रैल से लागू होगा। इसी का विरोध हो रहा है। ड्राइवरों ने नौकरियां छोड़ना शुरू कर दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.